आंध्रप्रदेश: बिस्कुट फैक्ट्री में लगी आग, 10 करोड़ का नुकसान होने की आशंका

आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के कांकीपाडु इलाके के कोनाथानापाडु गांव में एक बिस्कुट फैक्ट्री में आग लग गई। ब्रिटेनिया बिस्कुट की इस फैक्ट्री में लगी आग से 10 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आग आज सुबह लगी थी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची थी, जिन्होंने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
BSF को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी घुसपैठिये को धर दबोचा
फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है, हालांकि शुरुआती तौर पर इसे शॉर्ट सर्किट की वजह से होना बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच भी शुरू कर दी है.





