घर बैठे मिल सकते हैं 35 लाख रुपए, बस बिल गेट्स का करना है ये छोटा सा काम

क्‍या आप भी घर बैठे बड़ी कमाई करना चाहते हैं ? अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने एक ऐसी स्‍कीम निकाली है जिसमें आपको बस एक छोटा सा काम करने पर 35 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।

बिल गेट्स

दरअसल भारत में अभी स्‍मार्टफोन यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट की तो एक बड़ी मार्केट बनी हुई है लेकिन फीचर फोन यूज करने वालों के लिए अभी उतने इंतजाम नहीं हैं जिनसे वे आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकें। इसी को लेकर बिल गेट्स ने एक प्‍लान तैयार किया है।

इस प्‍लान के तहत आपको फीचर फोन के लिए एक पेमेंट सिस्‍टम तैयार करना होगा। दरअसल अभी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, फीचर फोन के जरिए *99# डायल करके बहुत कम (करीब पांच लाख) ट्रांजेक्शन हो रहे हैं, क्योंकि फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट करना इतना आसान नहीं होता है।

ऐसे में एनपीसीआई ने CIIE.CO, बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। इसके लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका नाम ग्रैंड चैलेंज पेमेंट्स यूजिंग फीचर फोन्‍स रखा गया है। इस प्रतियोगिता के तहत आपको फीचर फोन के लिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम तैयार करना पड़ेगा। इस सिस्टम को बनाने वाले को 35 लाख रुपए तक का इनाम मिल सकता है।

बता दें कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आखिरी तारीख 12 जनवरी 2020 है। वहीं प्रतियोगिता के विनर की घोषणा 14 मार्च 2020 को की जाएगी। इस प्रतियोगिता में चुने गए प्रतिभागी को NPCI APIs का एक्सेस 11 फरवरी 2020 से मिलेगा। इसके अलावा एनपीसीआई के एक्सपर्ट्स भी इसमें आपकी की मदद कर सकते हैं।

विज्ञापन के मुताबिक, इस प्रतियो‍गिता के पहले विनर को 50 हजार यूएस डॉलर यानी करीब 36 लाख रुपए, वहीं दूसरे स्‍थान पर रहने वाले प्रतिभागी को करीब साढ़े 21 लाख रुपए और तीसरा स्‍थान हासिल करने वाले को करीब साढ़े 14 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं इस राशि में से टैक्स भी काटा जाएगा।

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में विनर का चुनाव एनपीसीआई पेमेंट सिक्योरिटी सहित चार अन्य पैमानों के आधार पर करेगी। प्रतियोगिता में आवेदन करने के लिए आप इस यूआरएल https://grand-challenge.ciie.co/ पर जा सकते हैं।

Back to top button