बिपाशा बसु ने ये क्या कह दिया अपने पति के बारे में
हाल ही में हनीमून से लौटीं एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता पति करण सिंह ग्रोवर की पहले असफल रहीं दो शादियों के बारे में क्या हुआ। जब बिपाशा से करण की पहले असफल हुई शादियों के बारे में पूछा गया तो बिपाशा ने कहा कि उन्होंने करण को एक शख्स के तौर पर देखा है ना कि एक शादीशुदा और दो बार तलाक ले चुके इंसान के रूप में।
बिपाशा ने कहा, ‘ये सब बातें मुझे परेशान नहीं करतीं। मुझे लगता है हर किसी का अपना एक सफर होता, और किसी के बारे में यह कहना बहुत आसान है कि ओह ये तीसरी शादी है…, नहीं चलेगी, तलाक हो जाएगा! मैंने कभी शिकायत नहीं कि है कि मेरी जिंदगी में क्या हुआ। मैं मानती हूं कि मैं खुशकिस्मत हूं क्योंकि मैं सिर्फ प्यार के लिए जीती हूं और कोई भी आदमी मुझे करण से ज्यादा प्यार और इज्जत नहीं दे सकता।
मैं दूसरों की तरह शादी में शायद उन चीजों को नहीं खोजती जो बाकी करते हैं। मेरी अपनी एक चेकलिस्ट है जिसके बॉक्स को मैं अपने मुताबिक टिक करती हूं। खैर प्यार में पड़ी बिपाशा का इतना भावुक होना स्वाभाविक है हम बस ये ही कहना कहेंगे कि आप का विश्वास और जोड़ी ऐसी ही सलामत रहे।