बिना Aishwarya Rai के नहीं बनती ये ब्लॉकबस्टर फिल्म

 कुछ फिल्में यादगार बन जाती हैं और इसकी वजह किरदारों में डूबे कलाकार होते हैं। एक दशक पहले एक ऐसी ही फिल्म आई थी जो बिना ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बन ही नहीं पाती। फिल्ममेकर ने साफ कहा था कि अगर ऐश्वर्या इस मूवी को रिजेक्ट कर देतीं तो वह इसे नहीं बनाते।

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय का अलग ही अवतार देखने को मिला जिसने उन्हें विवादों में भी डाल दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी, लेकिन उस वक्त फिल्म से ज्यादा चर्चा ऐश्वर्या की निजी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल थी।

बिना ऐश्वर्या के नहीं बनती ये फिल्म
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो 2016 में रिलीज हुई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (Ae Dil Hai Mushkil) है। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन करण जौहर (Karan Johar) ने किया था। उन्होंने बताया था कि आखिर क्यों वह बिना ऐश्वर्या राय के यह फिल्म नहीं बनाना चाहते थे।

रणबीर-अनुष्का को बदलने का था ऑप्शन
साल 2016 में करण जौहर ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को बिना रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) या अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के फिल्म बना देते, लेकिन उन्हें सबा के किरदार के लिए सिर्फ और सिर्फ ऐश्वर्या ही चाहिए थीं। कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा था-

रणबीर ना कहता तो मेरा सॉल्यूशन था, अनुष्का ना कहती तो मेरा ऑप्शन था। ऐश्वर्या के लिए मेरे कोई ऑप्शन नहीं थे। अगर वो ना करती तो मैं पिक्चर नहीं बनाता। क्योंकि वह जो रोल था सबा वाला… वो सिर्फ ऐश्वर्या ही कर सकती थीं। आप जब पिक्चर देखोगे तो आप भी मुझे कास्टिंग नहीं दे पाओगे।

विवादों में घिर गई थीं ऐश्वर्या राय
बता दें कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था लेकिन रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन्स के चलते काफी बवाल भी हुआ था। कहा जाता है कि उस वक्त ऐश्वर्या से उनके ससुरालवाले भी काफी नाराज हैं, खासकर रणबीर कपूर का ‘मौके पर चौका’ मारने वाले स्टेटमेंट से।

रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पहले ऐश्वर्या संग इंटीमेट सीन्स देने में हिचकिचाए थे और फिर मौके पर चौका मार दिया था। बाद में उन्होंने इस बयान पर सफाई भी दी थी।

Back to top button