बिना पटरियों के चलेगी ये स्मार्ट ट्रेन, चीन में हुई शुरू….देखे विडियो

स्मार्ट चीजों के जमाने में आखिर क्या-क्या स्मार्ट होने की उम्मीद रख सकते हैं..? आप ज्यादा से ज्यादा समार्ट गैजेट्स, स्मार्ड रोबोट्स, स्मार्ट कार्ड्स, स्मार्ट वॉच इत्यादि सोच सकते हैं लेकिन वो नहीं सोच सकते जो इस खबर में हम आपको बताएंगे।
दरअसल, दुनिया की पहली स्मार्ट ट्रेन आ गई है। यह पड़ोसी देश चीन में शुरू हो चुकी है। ladbible.com की रिपोर्ट के मुताबिक ये ट्रेन सड़क पर वर्चुअल ट्रैक पर ही चलती है। फिलहाल इसकी शुरूआत नहीं की गई है लेकिन बीते सप्ताह चीन के झुझुओ प्रांत में इसे टेस्ट ड्राइव के लिए सड़क पर उतारा गया।
इस रेल को जिसने भी देखा वह चौंक गया। इस रेल सिस्टम को ‘ऑटोनॉमस रेल रैपिड ट्रांसिट’ (ART) नाम दिया गया है। तीन बोगियों की इस ट्रेन में करीब 300 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं। यह ट्रेन अधिकतम 70 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से चलेगी।
चीनी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, इस ट्रेन का डिजाइन काफी फ्लेक्सिबल है और इसके चलते यह शहर के व्यस्त ट्रैफिक के बीच भी सड़क पर आसानी से चल सकती है।
देखें वीडियो