बिना इंटरनेट UPI पेमेंट करने का सबसे आसान तरीका

ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है लेकिन खराब इंटरनेट होने पर पेमेंट मुश्किल हो जाता है। अब बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए 99, डायल करें भाषा चुनें Send Money ऑप्शन सेलेक्ट करें रिसीवर चुनें अमाउंट डालें और UPI PIN डालकर पेमेंट कन्फर्म करें। यह सुविधा 247 उपलब्ध है और एचडीएफसी एसबीआई जैसे कई बैंक इसे ऑफर करते हैं।

पिछले कुछ समय में ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। शहरों में ही नहीं, गांवों में भी लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI पर डिपेंड हो गए हैं। कई लोगों ने तो कैश का इस्तेमाल लगभग बंद ही कर दिया है, लेकिन अक्सर देखा गया है कि अगर आप खराब इंटरनेट सुविधा वाले इलाके में हैं, तो पेमेंट करना मुश्किल हो जाता है और कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे पास पर्याप्त कैश भी नहीं होता।

ऐसे में आप बिना इंटरनेट के भी आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप बिना इंटरनेट के भी आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही इसके फायदे भी बताएंगे और कौन-कौन से बैंक यह सुविधा दे रहे हैं, इस पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे।

बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कैसे करें?
सबसे पहले अपने फोन से *99# डायल करें।

इसके बाद अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करें।

अब मेन्यू से Send Money वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

रिसीवर चुनने के लिए UPI ID, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर का इस्तेमाल करें।

इसके बाद वो अमाउंट एंटर करें।

एंड में अपना UPI PIN डालकर पेमेंट को कन्फर्म कर दें।

फायदे और किन बैंकों में उपलब्ध?
इस ट्रिक का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आप बिना इंटरनेट वाले इलाकों में भी आसानी से भुगतान कर सकते हैं। आप इस तरीके से सामान्य कीपैड मोबाइल फोन से भी भुगतान कर सकते हैं। इस सुविधा का इस्तेमाल आप जब चाहें कर सकते हैं। यह एक खास सुविधा है जो 24*7 उपलब्ध है। इसके लिए आपको कोई ऐप इंस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं है।

यह सुविधा लगभग सभी बड़े बैंक ऑफर करते हैं, जिनमें एचडीएफसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अन्य कई बैंक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button