बिजली गिरने के कारण रद्द हुआ क्रिकेट मैच

दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट लीग एसए-20 में पार्ल रॉयल्स और जाबर्ग सुपरकिंग्स (जेएसके) के बीच जारी मुकाबला आसमान में बिजली चमकने से रद हो गया। जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले रॉयल्स के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरने से पहले यह घटना हुई।

मुकाबले में रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जेएसके के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जेम्स विंस के साथ आक्रामक शुरुआत करते हुए 7.3 ओवर में ही 73 रनों की साझेदारी कर ली। हालांकि रॉयल्स ने शानदार वापसी करते जेएसके टीम को छह विकेटपर 187 रन पर रोक दिया।

ब्रेक में लगा झटका

रॉयल्स लक्ष्य का पीछा करते उससे पहले ब्रेक में ही खराब मौसम के चलते इस मैच को रद करना पड़ा। इससे दोनों टीमों को बराबर अंक मिले और जेएसके ने लीग की अंक तालिका में 17 अंकों के साथ सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। वहीं रॉयल्स टीम 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी रही। भारत का भी एक मैच बिजली कड़कने के कारण बाधित हुआ था।

भारत का मैच भी रहा था बाधित

वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच अंडर-19 वनडे मैच के दौरान भी बिजली गिरने की घटना के चलते मुकाबलों को बीच में ही रोकना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button