2 गोलियां खाकर भी खुद कार चलाकर ऐसे पहुंचा हॉस्पिटल, जानिए इसकी पूरी दास्ताँ

शाहजहांपुर. यहां के चौक कोतवाली के गर्रा पुल के पास ट्रांसपोर्टर बंकिम सूरी को नकाबपोश बदमाशों ने घायल कर दिया। इंस्पेक्टर अशोक पाल ने कहा, “घटना की जानकारी हुई है। पूछताछ में घायल के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। घायल की हालत को देखते हुए निजी नर्सिंग होम के लिए रेफर कर दिया है।”गोली लगने के बाद चलाई 2 Km गाड़ी…
– घटना मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे की है। जब बंकिम सूरी अपना ट्रांसपोर्ट ऑफिस बंद करके घर जा रहा था। गर्रा पुल के पास जैसे ही उसकी गाड़ी पहुंची, तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाईक रोक दी है। जैसे ही कार का गेट खोला, तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की।
– उसके बाद जैसे ही उसने कार भगाने की कोशिश की। बदमाशों ने उसकी गाड़ी पर दो फायर किए। एक गोली उसकी गाड़ी पर और दूसरी गोली उसके पेट में लगी। गोली लगने के बाद बंकिम सूरी 2 Km गाड़ी चलाकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद वो स्ट्रेचर के पास गिर पड़ा। डॉक्टर को उसने घटना के बारे में बताया।
बेगुनाही के सबूत दिए
– ट्रांसपोर्टर बंकिम सूरी ने बताया, “हमने अपने बेगुनाही के सबूत भी दिए थे। हमें एक पुराने केस मे फंसाया जा रहा है। मैं हमलावरों को नहीं जानता हूं।”
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ‘मकोका’ कानून की तर्ज पर है UPCOCA, जानिए- इसकी बड़ी बातें
परिजनों ने बोलने से किया इंकार
– इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी है। भाई के पास पहुंची बहन और परिजनों ने बोलने से इंकार कर दिया है।