बिग बॉस 19, फराह खान ने वीकेंड का वार में नेहल की लगाई क्लास

बिग बॉस का घर हो और कोई धमाल ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। पूरे हफ्ते घरवालों ने खूब लड़ाई झगड़े, शेर ओ शायरी और मस्ती की। लेकिन वीकेंड का वार सबके लिए रियलिटी चेक लेकर आता है। इस बार वीकेंड का वार की होस्ट फराह खान हैं क्योंकि सलमान शूटिंग के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं।
शनिवार को फराह खान घरवालों से रुबरु हुईं और उन्हें रियलिटी चेक दिए। फराह ने कुनिका सदानंद को उनके कंट्रोलिंग रवैये को लेकर रियलिटी चेक दिया। उन्होंने कुनिका को जिशान की थाली से खाना निकालने वाली हरकत पर खूब सुनाया वहीं तान्या और कुनिका के बीच चल रहे झगड़े पर भी बात की।
नेहल की लगाई क्लास
आज के वीकेंड का वार के प्रोमो के मुताबिक फराह खान नेहल की क्लास लगा रही हैं। उन्होंने उस टास्क की बात की जिसमें नेहल यह कहकर रोने लगी थी कि अमाल ने टास्क के दौरान उन्हें अनकंफर्टेबल फील करवाया। इस पर फराह ने उन्हें कहा कि ऐसा भी क्या इतना बड़ा हो गया जो तुम इतनी देर तक रोई हो। फराह के सामने ही अमाल और नेहल के बीच बहस हुई।
इन चार कंटेस्टेंट्स में से एक की होगी घर वापसी
नॉमिनेशन टास्क के दौरान चार घरवाले नॉमिनेट हुए जिनमें मृ्दुल तिवारी, नतालिया, अवेज दरबार और नगमा शामिल हैं। शनिवार को तो फराह ने कहा कि आज कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं जाएगा लेकिन कल जा सकता है तो आज रविवार कोई एक सदस्य एलिमिनेट हो जाएगा।