बिग बॉस 11: घर में फिर हुई मारपीट… बिग बॉस ने लिया बड़ा फैसला

बिग बॉस का घर किसी कुरुक्षेत्र से कम नहीं है. यहां छोटी-छोटी बात पर लोग लड़ पड़ते हैं और मारपीट पर उतर आते हैं. पिछले हफ्ते हमने देखा कि विकास और आकश की लड़ाई में प्रियांक शर्मा बिना वजह कूद पड़े और आकाश पर हाथ उठा दिया. नतीजा प्रियांक को घर से बेघर होना पड़ा. अभी इस लड़ाई को बस एक हफ्ता ही हुआ था कि घर में एक बार फिर से बड़ी लड़ाई हो गयी है.

बिग बॉस 11: घर में फिर हुई मारपीट... बिग बॉस ने लिया बड़ा फैसला

इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रतिक्रिया के लिए बिग बॉस ने घर के कप्तान विकास को एक विशेष अधिकार दिया. बिग बॉस ने विकास को घर के किसी भी 7 सदस्यों को नॉमिनेट करने के लिए कहा. विकास ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने दोस्तों को बचा लिया और शिल्पा, हिना, आकाश, पुनीश, सपना और लव को नॉमिनेट कर दिया. विकास के इस फैसले से घर वाले काफी नाराज़ हो गए और उनपर अपने दोस्तों की साइड लेने का आरोप लगाया.

इसे भी देखें:- तो इस कारण से अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ को टीवी शो में प्रमोट नहीं करेंगे कपिल शर्मा

पुनीश और आकाश ने, विकास को सबक सिखाने की ठानी. एक जानीमानी वेबसाइट की खबर के मुताबिक झगडा इतना बढ़ गया कि विकास ने गुस्से में आकर पुनीश पर हाथ उठा दिया.

जिसके परिणाम स्वरुप बिग बॉस ने विकास को घर के कप्तान के पद से हटा दिया और पुनीश को घर का नया कप्तान बना दिया. दूसरी तरफ बिग बॉस ने विकास को घर की कालकोठरी में बंद कर दिया और ये ऐलान किया कि विकास अब कभी भी घर के कप्तान नहीं बन सकते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button