बिग बॉस-10 विजेता, मनवीर गुर्जर ने पूरे देश को दिया धोखा, जानकर हिल जाएंगे

बिग बॉस-10 जीतकर देश के युवाओं में छा गए मनवीर गुर्जर का सबसे बड़ा झूठ पकड़ा गया है। वह झूठ जो उन्होंने और उनके परिवार ने मिलकर देश से छिपाया।

अभी-अभी: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सबको को देंगे घर, किया बड़ा वादा

जिसके जरिये पूरे देश, बिग बॉस के प्रतियोगियों और खासकर नितिभा कौल को धोखा दिया है। आप भी इस झूठ की हकीकत जानकार हैरान रह जाएंगे। लेकिन ट्राई सिटी टुडे को इस झूठ की हकीकत के पुख्ता सबूत मिले हैं।
बिग बॉस-10 जीतने वाले नोएडा के मनवीर गुर्जर शादीशुदा हैं। मनवीर ने करीब पांच वर्ष पूर्व शादी की थी। उनके घोड़ी चढ़ते हुए वीडियो और उनकी दुल्हन के साथ फोटो हम यहां प्रकाशित कर रहे हैं। ये वीडियो और फोटो मनवीर को जानने वाले एक युवक मनीष भाटी ने उपलब्ध करवाए हैं। उसका कहना है कि मनवीर धोखेबाज है।
अब यह जानकारी भी मिली है कि मनवीर की एक करीब पांच वर्ष की बेटी भी है। बड़ी बात यह है कि पूरे सीजन के दौरान मनवीर ने अपनी जिंदगी के बारे में वो सारी बातें बिग बॉस में शेयर कीं जिनसे उन्हें फायदा मिलता लेकिन इस बारे कोई जिक्र नहीं किया।
मनवीर की भाभी, मां, भाई और पिता का इंटरव्यू प्रसारित किया गया लेकिन किसी ने इस सच्चाई का जिक्र तक नहीं किया। अब सवाल यही उठता है क्या मनवीर का पूरा परिवार इस झूठ में शामिल है।
 एक हिंदी साइट ट्राईसिटी टुडे ने खुलासा किया है कि मनवीर गुर्जर की पत्नी का नाम प्रीति है। प्रीति ग्रेटर नोएडा के सैंतली गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम राजा है। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी मनवीर के घर आगाहपुर में ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button