BIGG BOSS 11: आकाश-पुनीष की दोस्ती में दरार, बोले- मरे बाप की कसम जो बात की

मुंबई. ‘बिग बॉस-11’ में पुनीष शर्मा और आकाश ददलानी की दोस्ती में दरार देखने को मिली। दरअसल एपिसोड में कैप्टनसी के लिए एक टास्क रखा गया था जिसमें सभी को एक-एक कर आगे आना था और कंटेस्टेंट्स के फेस पर स्पे करना था। ऐसे में जिन-जिन कंटेस्टेंट के फेस पर स्पे हुआ वे कैप्टनसी की कंटेनडरशिप से बाहर हो गए। इस बीच आकाश ने कहा था कि पुनीष, हितेन तेजवानी के फेस पर स्प्रे किया लेकिन उन्होंने ये बात नहीं मानी और इस बात पर दोनों की दोस्ती में टूट गई। टास्क के एंड में हितेन तेजवानी घर के नए कैप्टन बन गए। आकाश ने तोड़ी पुनीष से फ्रेंडशिप…BIGG BOSS 11: आकाश-पुनीष की दोस्ती में दरार, बोले- मरे बाप की कसम जो बात की

– आकाश, पुनीष के बरताव से काफी नाराज हैं यहां तक कि इस वजह से उन्होंने अपनी फ्रेंडशिप भी तोड़ दी है।
– आकाश ने शो में ये भी कहा कि उन्हें उनके मरे हुए बाप की कसम है वे अब कभी वे पुनीष से बात नहीं करेंगे।
– आकाश और पुनीष की दोस्ती टूटने से बंदगी को काफी हर्ट हुआ वे इस दौरान इमोशनल होकर रोती हुईं भी नजर आईं।

ये भी पढ़ें: डायलॉग में अपशब्द बोलने पर इस एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज हुआ केस

बंदगी के लिए आकाश ने कटवा लिए थे बाल

– पिछले एपिसोड में एविक्शन टास्क के दौरान आकाश ने पुनीष की गर्लफ्रेंड बंदगी कालरा के लिए अपने बाल कटवाए थे।
– दरअसल एविक्शन में आकाश को टास्क मिला था कि अगर वे अपने बाल कटवा लेंगे तो बंदगी सेव रहेंगी।
– ऐसे में आकाश ने पुनीष कहने पर एकबार में अपने बाल कटवा लिए थे।
– इसी बात को याद करते हुए आकाश बार-बार पुनीष को ये कहते दिखे कि वे अब उनकी शक्ल भी नहीं देखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button