बाहुबली को टक्कर देने आए सुपरस्टार, ‘महावीर कर्ण’ को मैदान में लाने पर खर्च होंगे 300 करोड़

साउथ के सुपरस्टार विक्रम (Chiyaan Vikram) का नाम जिस भी फिल्म के साथ जुड़ जाता है उस फिल्म को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। विक्रम कुछ भी करते हैं तो वे कुछ हटकर होता है। उन्हें कैरेक्टर में उतरने के लिए पहचाना जाता है। पिछले साल से खबर थी कि चियान विक्रम ‘महावीर कर्ण में काम करने जा रहे हैं।

अब ये खबर आ रही है कि ‘महावीर कर्ण’ के नाम से बन रही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इसका बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है। कई मायने में ये फिल्म बाहुबली जितनी भव्य होने वाली है। फिल्म को आर.एस. विमन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को यूनाइटेड फिल्म किंगडम द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।
फिल्म की टीम फिलहाल हैदराबाद में कुरुक्षेत्र की लड़ाई के सीक्वेंस का सीन हॉलीवुड के टॉपनोट स्टंटमैन के साथ शूट कर रही है। फिल्म के लिए दुनिया भर से बेस्ट टेक्निशियंस का इस्तेमाल किया जाएगा।
वैसे भी विक्रम को अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचाना जाता है। उनकी फिल्म ‘सेतु’ के हिंदी रीमेक ‘तेरे नाम’ से ही सलमान खान का डूबता हुआ करियर फिर से पटरी पर लौटा था। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
दिलचस्प बात यह है कि साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म इस बार हिंदी में भी रिलीज होगी। पहले ये फिल्म इसी साल 2019 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म की शूटिंग देर से शुरू हुई है इसलिए इसकी रिलीज में देर हो सकती है।