बाहुबली के हैरतअंगेज सीन की असलियत, देखे कैसे किए गए थे शूट

‘बाहुबली’ कलाकारों को ऊंचे-ऊंचे पहाड़ पर खड़े देखकर आपको लगता है। हीरो को कितना मजा आ रहा है, लेकिन ये तो पूरा कमाल ही तकनीक का है। तस्वीरों में जानिए कैसे बनी है ‘बाहुबली’ और कैसे हुए फिल्म में एक्शन सीन…
दरअसल हाथ में कोई बच्चा था ही नहीं, हाथ में तो पानी की बोतल थी।
 
‘बाहुबली’ में आपने योद्धाओं को हाथियों से लड़ते तो देखा ही होगा, हाथी से लड़ना बहुत मुश्किल हैं? नहीं… जरा अगली तस्वीर देखिए…
 
अब आप जान ही गए होंगे, कैसे होती है हाथी से लड़ाई… हम आपको बताते हैं कि ये सब कैसे संभव होता है। दरअसल ये मुमकिन है वीएफएक्स यानि विजुअल इफेक्ट्स के जरिए।

विजुअल इफेक्टस में एक खास रंग के पर्दे के सामने सीन को फिल्माया जाता है। खासतौर से हरे और नीले रंग के पर्दे के सामने।
सीन के बाद पर्दे की जगह विजुअल इफेक्ट्स के जरिए आ जाते हैं पहाड़ और झरने।
 
हम इसी हरे पर्दे के कमाल को समझ लेते हैं। हीरो का कमाल।
 
जबकि असली कमाल तो विजुअल इफेक्ट्स का है।
 
जरा फिल्म की शूटिंग का ये फोटो भी देखिए।
 
 

 

 

Back to top button