बालाघाट: एसपी और पूर्व विधायक में भिड़ंत, कट गया 2300 रुपये का चालान

बालाघाट में ‘नो हेलमेट-नो राइड’ अभियान के दौरान एसपी आदित्य मिश्रा और पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे आमने-सामने आ गए। बिना हेलमेट बाइक चलाने पर एसपी ने 2300 रुपये का चालान काटा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश के बालाघाट में शनिवार रात ‘नो हेलमेट-नो राइड’ अभियान के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब एसपी आदित्य मिश्रा ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को रोक लिया। नियम तोड़ने पर एसपी ने उनका 2300 रुपये का चालान काट दिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

‘क्या यह चोरी की गाड़ी है’

जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े आठ बजे एसपी आदित्य मिश्रा अपने दल के साथ शहर में हेलमेट चेकिंग अभियान का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को बिना हेलमेट बाइक चलाते देखा। एसपी ने उन्हें रोककर वाहन के कागजात मांगे। इस पर मुंजारे नाराज़ हो गए और बोले, “क्या यह चोरी की गाड़ी है जो आप मुझसे कागज मांग रहे हैं?” इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

‘सॉरी’ बोलने वाले को ‘थैंक यू’

इसी दौरान एक अन्य बाइक सवार राजेश गांधी बिना हेलमेट के आया। उसने तुरंत “सॉरी” कहा, तो एसपी ने मुस्कराते हुए “थैंक यू” कहा और उसे जाने दिया। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

पूर्व विधायक बोले- पुलिस कर रही पक्षपात

पूर्व विधायक मुंजारे ने पुलिस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “जब मेरा चालान काटा जा रहा था, तब कई लोग बिना हेलमेट जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने किसी का चालान नहीं किया। यह कार्रवाई एकतरफा है।” मुंजारे ने चालान की रकम जमा नहीं की, तो पुलिस ने उनकी बाइक जब्त कर थाने भेज दी।

‘कानून सबके लिए समान’

एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा, “कानून सबके लिए बराबर है। कुछ लोग यह दिखाना चाहते हैं कि नियम उन पर लागू नहीं होते, लेकिन ऐसा नहीं होगा। जो भी नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने आगे कहा, “हेलमेट पहनना केवल व्यक्तिगत सुरक्षा नहीं, बल्कि जीवन बचाने का नियम है। अगर जनप्रतिनिधि ही नियम तोड़ेंगे, तो जनता को क्या संदेश जाएगा?”

एक दिन में 100 से ज्यादा चालान

बालाघाट पुलिस ने 1 नवंबर से ‘नो हेलमेट-नो राइड’ अभियान शुरू किया है। पहले ही दिन 100 से ज्यादा चालान काटे गए। कई लोगों को सड़क किनारे बाइक खड़ी कर पैदल घर जाकर हेलमेट लाने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button