बारिश से राहत, आंधी-तूफान से आफत… कई जगह पेड़ टूटे, बिजली के खंभे गिरे, आगे कैसा रहेगा मौसम

पंजाब में बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को थोड़ा राहत मिली है। पंजाब के कई जिलों में शनिवार शाम को मौसम में आए बदलाव की वजह से तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हुई। बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली वहीं तूफान ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी। आंधी व तूफान से कई जगह नुकसान भी हुई है।

शनिवार शाम करीब पांच बजे अमृतसर, पठानकोट, जालंधर समेत राज्य के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ काले बादल घिर आए और ऐसा अंधकार छा गया कि दरबार साहिब में लाइटें तक जलानी पड़ गईं। तेज आंधी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पहले जहां दिन में तापमान 40 डिग्री के करीब था और गरमी से लोग बेहाल थे, शाम को बारिश के बाद तापमान ने 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।

मौसम ठंडा होने से लोगों को काफी राहत मिली। तेज आंधी की वजह से शहर में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए जिस वजह से बिजली गुल हो गई। इसके साथ ही पठानकोट में भी दिनभर गर्मी से जूझने के बाद शाम को हुई बारिश ने लोगों को काफी राहत दी। इसके अलावा जालंधर में भी शाम करीब 6:30 बजे तेज बारिश के बाद लोगों को दिनभर की कर्मी से राहत मिली। आंधी की वजह से कई जगह हादसे भी हुए। जालंधर के कंपनी बाग चौक में लगा तिरंगे का पोल वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बिजली के तारों पर पेड़ गिरने की वजह से पूरे शहर की बिजली भी गुल हो गई। नामदेवचौक पर लोहे के पाइप वहां खड़ी गाड़ियों पर गिरे जिससे उनका काफी नुकसान हुआ।

आज से सात दिन के लिए हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार से सात दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान पंजाब में कईं जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश पड़ने की भी संभावना है। इसी के साथ रविवार से तीन दिन पंजाब में कुछ जगहों पर हीट वेव चलने का भी अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

Back to top button