बारिश में बोल बम के नारों संग हजारों महिलाएं निकलीं कावड़ लेकर, महाकाल बाबा के दरबार की ओर बढ़ी

सावन मास के पावन अवसर पर मालवीय रजक समाज संत गाडगे बाबा पैनल द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में झमाझम बारिश के बीच हजारों मातृशक्तियों के साथ समाज के पुरुषों ने भी श्रद्धा भाव से कावड़ उठाई। यात्रा की शुरुआत श्री राम मंदिर, कोयला बाखल से विधिवत पूजन अर्चन के बाद हुई। यह यात्रा उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर तक पहुंचेगी, जहां श्रद्धालु मां नर्मदा का पवित्र जल चढ़ाकर महाकाल बाबा का अभिषेक करेंगे।

वेद मंत्रों से पूजन, राजवाड़ा पर मां अहिल्या को अर्पित की श्रद्धांजलि
कावड़ यात्रा के संयोजकों अनिल बारिया, रूपेश मालवीय, ऋषभ बंजारा और संजय नरिया ने जानकारी दी कि यात्रा की शुरुआत कोयला बाखल स्थित श्री राम मंदिर से भगवान श्री राम दरबार की पूजा के साथ हुई। इसके बाद यात्रा राजवाड़ा पहुंची, जहां मां अहिल्या को माल्यार्पण कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। हजारों महिलाएं भी इस यात्रा में सम्मिलित रहीं, जो मां नर्मदा का जल लेकर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन रवाना हुईं। झमाझम बारिश में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और पूरे मार्ग में बोल बम के जयकारों की गूंज सुनाई दी।

भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालु, फूलों से हुआ स्वागत
यात्रा मार्ग में महिला श्रद्धालु भगवान शिव के भजनों पर झूमती हुई आगे बढ़ती रहीं। समाजजनों के उत्साह की झलक यात्रा में साफ दिखाई दी, जहां 5 साल के बच्चों से लेकर 70 वर्षीय बुजुर्गों ने भी कावड़ उठाई। मार्ग में विभिन्न मंचों से कावड़ यात्रा का गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया गया। समाज के श्रद्धालु भोले की भक्ति में इस कदर लीन थे कि हर दृश्य आस्था का एक जीवंत प्रमाण लग रहा था। इस यात्रा में संत प्रतीकानंद महाराज की उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया।

सांवेर रात्रि विश्राम के बाद उज्जैन रवाना होगी यात्रा
यात्रा के आयोजन से जुड़े रोहित बरदीया, विनोद सोलंकी और नीलेश गोलावत ने बताया कि यात्रा राजवाड़ा, इमली बाजार, सदर बाजार, मरीमाता होते हुए बाणगंगा से सीधे सांवेर पहुंची। सांवेर में रात्रि विश्राम के बाद अगली सुबह उज्जैन के लिए प्रस्थान किया जाएगा। इस आयोजन में विधायक गोलू शुक्ला, विधायक मधु वर्मा और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button