बारिश फेर सकती है पंत के उम्मीदों पर पानी, धर्मशाला में आज पंजाब और लखनऊ का मुकाबला

आईपीएल का कारवां अब धर्मशाला आ पहुंचा है। धौलाधार की सुरम्य वादियों के आंचल में बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इस बार पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। इस समय जहां देश के अन्य इलाकों में भरपूर गर्मी पड़ रही है, वहीं अत्यधिक वर्षा के लिए ख्यात धर्मशाला की सुबह व शामें अपेक्षाकृत सर्द और सुहावनी हैं।
रविवार को एचपीसीए के मैदान पर आईपीएल के इस सत्र का 54वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। अंक तालिका में 13 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब और छठे नंबर पर ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली एलएसजी दोनों के लिए ही प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला अहम है। दोनों टीमें प्लेआफ की दौड़ में हैं। इस मैच का नतीजा दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। धर्मशाला की पिच पर लखनऊ की गेंदबाजी प्रभावी हो सकती है। पंजाब की टीम अपनी बल्लेबाजी की ताकत पर भरोसा करेगी। लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ अब तक दबदबा बनाए रखा है, लेकिन धर्मशाला की परिस्थितियां पंजाब के पक्ष में भी जा सकती हैं।
लखनऊ की टीम ने मजबूत बल्लेबाज
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने इस सत्र में 10 में से पांच मैच जीते हैं। टीम में डेविड मिलर, एडेन मार्करम व निकोलस पूरन जैसे मजबूत बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में आवेश खान, मयंक यादव रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर टीम की रीढ़ हैं। लेकिन ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का न चलना टीम के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम की बात करें तो अपने दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। धर्मशाला में अब तक पंजाब ने आईपीएल के 13 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 5 में जीत मिली जबकि 8 में हार झेलनी पड़ी है। पंजाब ने आखिरी बार 18 मई 2013 को इस मैदान पर मुंबई इंडियंस को 50 रनों से हराया था।
नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद
एचपीसीए स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां खासतौर पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने कुछ बड़े स्कोर किए हैं। अगर ऐसा रहा तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को परेशानी हो सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में यहां हाइब्रिड पिच बनाई गई हैं, जिस पर लगातार अच्छा बाउंस मिलता है।
वर्षा की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, दो से पांच मई के बीच धर्मशाला में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिन का तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा होगा, जबकि रातें ठंडी होंगी। इस बीच एचपीसीए ने पहले ही मैदान को सुखाने के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। स्टेडियम की आउटफील्ड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ताकि वर्षा के बाद भी मैदान महज 15 से 20 मिनट में खेलने लायक जाए।
लखनऊ सुपरजायंट्स
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।
पंजाब किंग्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जेनसेन, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह ओमरजई।