बारिश की भेंट चढ़ा पहला क्वालीफायर, मैक्सवेल या फाफ, फाइनल में किसकी टीम की हुई एंट्री?

मेजर लीग क्रिकेट 2025 का पहला क्वालीफायर वॉशिंगटन फ्रीडम बनाम टेक्सास सुपर किंग्स के बीच 8 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन इस मैच में बारिश ने खलल डाला और फिर इस मुकाबले को रद्द करने का ही फैसला लिया गया।

बारिश से इस मैच का टॉस भी हो गया था, जिसमें वॉशिंगटन फ्रीडन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन डलास का मौसम बेईमान हुआ और लगातार बारिश होने के बाद इस मैच को रद्द करने का ही फैसला लिया गया। ऐसे में किस टीम ने फाइनल का टिकट कटाया, आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

MLC 2025 Qualifier-1: एमएलसी का पहला क्वालीफायर हुआ रद्द
दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) का पहला क्वालीफायर मैच वॉशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला जाना था। यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ। मैच रद्द होने के बाद वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने MLC 2025 के फाइनल में जगह बना ली हैं।

वहीं, टेक्सास सुपर किंग्स की टीम के बीच चैलेंजर मुकाबला खेला जाना है। ये मैच 11 जुलाई को खेला जाएगा।

एलिमिनेटर मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न का सामना एमआई न्यूयॉर्क से होना है। इस मैच में जीतने वाली टीम का सामना 11 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स से होना है। चैलेंजर मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वह 13 जुलाई को एमएलसी के फाइनल में वॉशिंगटन फ्रीडम से भिड़ेगी।

MLC 2025 Points Table: देखें ताजा प्वाइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारप्वाइंट्सनेट रन रेट
1. वॉशिंगटन फ्रीडम (Q)108216+0.954
2. टेक्सास सुपर किंग्स (Q)107314+1.603
3. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (Q)107314+1.330
4. एमआई न्यूयॉर्क (Q)10376-0.518
5. सिएटिल ओर्कास (E)10376-1.842
6. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (E)10 284-1.320

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button