बाबा विश्वनाथ को जींस-टॉप नहीं पसंद है? अब ये पहनकर जाएंगे तभी मिलेंगे दर्शन
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन करने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अब बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन करने के लिए भक्तों को एक खास ड्रेस कोड में ही जाना होगा।
खबरों के मुताबिक, अब जींस टॉप जैसे परिधान में बाबा के स्पर्श दर्शन कर पाना मुश्किल होगा। बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के लिए अब पुरुषों के लिए धोती-कुर्ता और महिलाओं के लिए साड़ी पहनना अनिवार्य होगा।
इसके साथ ही स्पर्श दर्शन की टाइमिंग भी बढ़ाई जाएगी। रविवार को धर्मार्थ कार्यमंत्री नीलकंठ तिवारी की अध्यक्षता में मंदिर प्रशासन और काहीस विद्वत परिषद के सदस्यों की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
इस बैठक में यह तय किया गया कि स्पर्श दर्शन के लिए पुरुषों को धोती-कुर्ता और महिलाओं को साड़ी पहननी होगी। पैंट-शर्ट, जींस, सूट-कोट पहनने वाले श्रद्धालु स्पर्श करने के बजे सिर्फ दर्शन कर सकेंगे। बता दें ऐसी व्यवस्था उज्जैन के महाकाल समेत दक्षिण भारत के मंदिरों में लागू है।
इस बैठक में स्पर्श दर्शन की टाइमिंग को बढ़ाने के पर भी सहमती बनी है। अब बाबा के स्पर्श दर्शन सुबह भोग आरती से पहले 11 बजे तक किए जा सकेंगे। इस बैठक में मंदिर में पूजा-पाठ करने वाले सभी अर्चकों का भी ड्रेस कोड पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि विश्वनाथ धाम में पुरोहित प्रशिक्षण केंद्र भी खोलने की योजना है। इस केंद्र में कर्मकांड के साथ ही इंग्लिश व कंप्यूटर के तीन-तीन महीने का कोर्स भी चलाया जाएगा।