बाबर-रिजवान की कमी पर सवाल, पाकिस्तान क्रिकेटर का जवाब सुन सब हैरान

फहीम अशरफ ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि मैच के दौरान उन्हें घर वालों की भी याद नहीं आती सिर्फ यही सोचते हैं कि पाकिस्तान को कैसे जिताया जाए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाबर और रिजवान को ट्राई सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम मैनेजमेंट ने कुछ सीनियर खिलाड़िों को आराम दिया है, जिनमें कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी शामिल हैं।

पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में ट्राई सीरीज खेल रही हैं, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 18 रन से हार के बाद जब मीडिया ने ये सवाल किया कि क्या टीम बाबर और रिजवान को मिस कर रही हैं, तो इस दौरान पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने जो जवाब दिया जिससे हर कोई हैरान रह गया।

Faheem Ashraf ने बाबर-रिजवान पर क्या कहा?
दरअसल, फहीम अशरफ से मीडिया कर्मी ने पूछा कि क्या आपको बाबर और रिजवान की कमी महसूस हो रही है? तो उन्होंने कहा,

“देखिए मैच के दौरान सिर्फ मैच का याद होता है कि मैच में कितने स्कोर चाहिए, और कितनी बॉल चाहिए। इधर बैठकर हमें घर वालों की भी याद नहीं आती है। लेकिन मैच के दौरान यही सोचते हैं कि पाकिस्तान को कैसे जितवाया जाए।”

उनका ये बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ही ट्राई सीरीज (Pakistan National Cricket Team) स्क्वॉड से बाहर है और उन्हें आगामी एशिया कप के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली।

वजह है उनका हालिया टी20 इंटरनेशनल में खराब प्रदर्शन। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 इंटरेशनल मैच खेले हुए 8 महीने से ज्यादा समय हो चुका है। दोनों ने अपना अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2024 में साउथ अफ्रीका में खेला था।

पाकिस्तान का आज यूएई से सामना
आज पाकिस्तान की टीम का मैच यूएई से टी20I ट्राई सीरीज में होना है। इससे पिछले मैच में पाकिस्तान ने टीम के खिलाफ 31 रन से जीत हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button