बाप रे! हर शेयर के बदले 156 रुपये दे रही है ये पेंट कंपनी

एक्जो नोबेल के बोर्ड ने 4 अगस्त को वित्त वर्ष 2025-26 के अपने पहली तिमाही के नतीजों के साथ ₹156 प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की घोषणा की थी। प्रत्येक पात्र शेयरधारक को इस वैश्विक पेंट निर्माता कंपनी में अपने प्रत्येक शेयर के लिए ₹156 का लाभांश मिलेगा। कंपनी ने इसकी रिकॉर्ड डेट भी घोषित की थी। जिन शेयर धारकों के पास रिकॉर्ड डेट तक शेयर रहेंगे वह स्पेशल डिविडेंड पाने के पात्र रहेंगे।

भारत में 70 वर्षों से सक्रिय एक्जो नोबेल इंडिया पर सबकी नजर है। एक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड एक प्रमुख पेंट और कोटिंग्स कंपनी है जो ड्यूलक्स पेंट्स का उत्पादन करती है।

कब है Akzo Nobel का डिविडेंड पाने की रिकॉर्ड डेट

4 अगस्त को कंपनी ने फाइलिंग के माध्यम से बीएसई को सूचित किया था कि 30 जून 2025 तक कंपनी की प्रतिधारित आय में से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 156 रुपये का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया है।

स्पेशल डिविडेंड के लिए कंपनी रिकॉर्ड डेट सोमवार, 11 अगस्त 2025 तय की है। एक्जो नोबेल ने यह भी कहा कि लाभांश जारी करने का भुगतान 4 अगस्त 2025 से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। अगर आपके पास अभी इसके शेयर है तो स्पेशल डिविडेंड पाने के लिए इसे 11 अगस्त तक अपने पास रखना होगा तभी इसका लाभ मिलेगा।

कैसा रहा कंपनी का तिमाही प्रदर्शन?

कंपनी ने पहली तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में लगभग 23% की गिरावट दर्ज की, जो 88 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 113.9 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुख्य परिचालन से राजस्व 3.9% घटकर ₹995.1 करोड़ रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹1,036.3 करोड़ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button