‘बाप तुम्हारा मोदी है!’ भारतीय फौज ने किया पाकिस्तान के आतंकी कैम्प पर हमला, अब जमकर मौज ले रहे लोग!

भारत ने पाकिस्तान को एक रात में बता दिया कि बाप, बाप होता है और बेटा, बेटा. भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी कैंपों को उताड़ दिया. इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी एक जंग छिड़ी है जिसमें भारतीय ही जीतते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय जमकर पाकिस्तानियों को, पाकिस्तानी आर्मी को ट्रोल कर दे रहे हैं. एक इंडियन यूजर ने तो लिखा- “घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है!”

Back to top button