बाढ़ से स्वास्थ्य ढांचे का 780 करोड़ रुपये का नुकसान, पंजाब ने केंद्र से मांगा राहत पैकेज

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर नुकसान की भरपाई की मांग की है।

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि हालिया बाढ़ के कारण राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि अस्पतालों में कुल 780 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि 128 करोड़ रुपये की मशीनी और दवाएं बर्बाद हो गई हैं।

डॉ. सिंह ने बताया कि 1280 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रभावित हुए हैं और 32 सब-डिविजन अस्पतालों को नुकसान पहुंचा है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार से तुरंत मदद की अपील की है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पंजाब के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित करने की मांग की है।

स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर नुकसान की भरपाई की मांग की और कहा कि दिल्ली में बैठकर नुकसान का आकलन नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी केंद्रीय मंत्रियों से आग्रह किया कि वे खुद पंजाब आकर हालात का जायजा लें।

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य लगातार तीन सप्ताह से बाढ़ की मार झेल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार को यह बर्बादी दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पंजाब और पाकिस्तान को बम और मिसाइल की नहीं, बल्कि बांधों की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी को रोका जा सके।

पंजाब सरकार ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर मदद नहीं मिली तो स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर पड़ेगा और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button