बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे मंत्री के सामने ही नदी में बहा बुजुर्ग, पढ़े पूरी खबर…
बाढ़ से बेहाल विजयवाड़ा क्षेत्र पहुंचे आंध्र प्रदेश के जल संसाधन मंत्री अनिल कुमार यादव के सामने ही एक बुजुर्ग उफनाई नदी में बह गया. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे कुछ ही देर में नदी से निकाल लिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. उसका निधन हो चुका था. घटना शनिवार की है.
जानकारी के अनुसार जल संसाधन मंत्री अनिल कुमार यादव और विजयवाड़ा के जिलाधिकारी मोहम्मद इम्तियाज प्रकाशम बैराज पहुंचे थे. मंत्री यादव और जिलाधिकारी की निगरानी में बैराज के एक फाटक में फंसी एक नौका निकालने का प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान विजयवाड़ा के बवाजीपेट निवासी 70 वर्षीय मद्दी अपन्ना भी बैराज पर मौजूद थे.
अपन्ना का पैर फिसल गया और वह नदी में बह गए. मंत्री और जिलाधिकारी की मौजूदगी में हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई. मौके पर जमा भारी भीड़ मूकदर्शक बनकर उसे बहता देखती रही. एनडीआरएफ के जवानों ने अपन्ना को बचाने के प्रयास शुरू किए. कुछ देर बाद अपन्ना को नदी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
खुलासा: जानिए कैसे मोदी की हिन्दी समझ रहे थे ग्रिल्स, पीएम मोदी ने बताया..
गौरतलब है कि विजयवाड़ा बाढ़ की चपेट में था. स्थिति विकट होने पर प्रकाशम बैराज का फाटक खोल दिया गया था. इसी दौरान एक नौका बैराज के एक फाटक में फंस गई थी. जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे थे. इस अभियान की निगरानी के लिए जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अमले के अन्य आला अधिकारियों के साथ जल संसाधन मंत्री अनिल कुमार यादव प्रकाशम बैराज पहुंचे थे.