बाड़मेर: सांसद बेनीवाल ने रेलमंत्री से की मुलाकात, रेल प्रोजेक्ट्स के सर्वे में तेजी और नई ट्रेनों की मांग

बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और दो प्रमुख सीमावर्ती रेल परियोजनाओं रामगढ़-जैसलमेर-बाड़मेर-भाभर (लगभग 380 किमी) तथा खाजूवाला-जैसलमेर (260 किमी) के लिए जल्द सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार कराने की मांग की।
सांसद ने इन परियोजनाओं के लिए क्रमशः 10 करोड़ और 6.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिए जाने पर रेल मंत्री का आभार भी जताया। उन्होंने आग्रह किया कि इन रेल परियोजनाओं की सर्वे रिपोर्ट को शीघ्र तैयार कर केंद्रीय रेल मंत्रालय को भेजा जाए ताकि आगामी रेल बजट में इनके लिए बजट प्रावधान सुनिश्चित किया जा सके। बेनीवाल ने इन परियोजनाओं को सीमावर्ती जिलों के विकास, सामरिक महत्व, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि इन रेलमार्गों से पश्चिमी राजस्थान, गुजरात और दक्षिण भारत के बीच आर्थिक विकास, पर्यटन और रक्षा बलों की आवाजाही में सुविधा बढ़ेगी, साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
सांसद बेनीवाल ने बाड़मेर और जैसलमेर से संचालित ट्रेनों की संख्या और फेरे बढ़ाने, बंद पड़ी ट्रेनों को फिर से शुरू करने तथा जयपुर, दिल्ली और दक्षिण भारत से जुड़े प्रवासी यात्रियों की सुविधा के लिए नई कनेक्टिंग ट्रेनों के संचालन की भी मांग की। उन्होंने बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर रेलवे स्टेशनों पर चल रहे धीमे सुदृढ़ीकरण और विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की मांग भी की ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।