बाजार में भूधंसाव से दुकानें क्षतिग्रस्त, मलबे में फंसी कार

चमोली के कर्णप्रयाग में देर रात से बारिश हो रही है। हालांकि बारिश तो सुबह थम गई, लेकिन जगह जगह भूस्खलन और भूधंसाव से काफी नुकसान हुआ है।
उत्तराखंड में बारिश का दौर थम ही नहीं रहा। शनिवार देर रात हुई बारिश के चलते कर्णप्रयाग मे जगह-जगह की भूसखलन की घटनाएं सामने आई हैं। बारिश के चलते कर्णप्रयाग अपर बाजार में भारी मलबा आने से नैनीताल-कर्णप्रयाग हाईवे बंद हो गया है। वहीं, आईटीआई एप्रोच मार्ग भी मलबा और पेड़ आने से बंद हो गया है।
जानकारी के अनुसार, अपर बाजार रोड पर कई जगह भूस्खलन से मलबा आ गया है। नारायणबगड़ बसस्टैंड मुख्य बाजार में भू धंसाव के चलते दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बाजार के पास हाईवे भी धंसने लगा है। कर्णप्रयाग गोचर के कमेड़ा में पहाड़ी से मलबा आने से रास्ता बंद है। तहसील जिलासू के राप्रवि सेमी गवाड़ के पास भी भारी भूस्खलन हुआ है। क़ृषि भूमि बर्बाद हो गई है।
मलबे में फंसी कार
कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवे पर सिमली जखेड़ गदेरे के पास भारी मात्रा में मलबा आया है। इस दौरान मलबे में एक कार फंस गई।वाहन चालक कार छोड़कर किसी तरह बाहर निकला।
शहर में बिजली गुल
सिमली रोड पर पेड़ दुकानों पर जा गिरा। वहीं इसके आस-पास बिजली के दो पोल भी लटक गए। जिससे बिजली की हाईटेंशन और लोटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे शहर में बिजली गुल है।