बाजार की गिरावट में भी इन 5 शेयरों ने दिया बंपर रिटर्न, निवेशकों की हुई चांदी

बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। मगर अंत में शेयर बाजार में निगेटिव रहा। BSE सेंसेक्स 769.67 अंक या 2.43 प्रतिशत गिरकर 81,537.70 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 241.25 अंक या 2.51 प्रतिशत गिरकर 25,048.65 पर बंद हुआ। फिर 5 ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने शेयरहोल्डर्स को 5 दिन में करीब 49 फीसदी तक रिटर्न दिया।
Parvati Sweetners Share Price
पार्वती स्वीटनर्स एंड पावर का शेयर पिछले हफ्ते 7.22 रुपये से उछलकर 10.73 रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 48.61 फीसदी रिटर्न मिला। ये एक बहुत छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 160.03 करोड़ रुपये है। शुक्रवार को इसका शेयर 1.03 रुपये या 10.62 फीसदी उछलकर 10.73 रुपये पर बंद हुआ था।
Dhampur Bio Organics Share Price
धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स का शेयर पिछले हफ्ते 74.45 रुपये से उछलकर 96.27 रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 29.31 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को इसका शेयर 16.04 रुपये या 19.99 फीसदी की मजबूती के साथ 96.27 रुपये पर बंद हुआ था। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 630.10 करोड़ रुपये है।
Simandhar Impex Share Price
सिमंधर इम्पेक्स का शेयर पिछले हफ्ते 70.08 रुपये से 89.41 रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 27.58 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को इसका शेयर 4.25 रुपये या 4.99 फीसदी की मजबूती के साथ 89.41 रुपये पर बंद हुआ था। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 27.33 करोड़ रुपये है।
IDream Film Infrastructure Share Price
आईड्रीम फिल्म इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 260.55 रुपये से 332.40 रुपये पर पहुंच गया, जिससे शेयर का रिटर्न 27.58 फीसदी रहा। 4.99 करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल वाली इस कंपनी का शेयर शुक्रवार को 15.80 रुपये या 4.99 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 332.40 रुपये पर बंद हुआ।
Amit Securities Share Price
लिस्ट में आखिरी नाम है अमित सिक्योरिटीज का, जिसका शेयर शुक्रवार को 2.53 रुपये या 4.99 फीसदी उछलकर 53.28 रुपये पर बंद हुआ। पूरे हफ्ते में इसने 27.56 फीसदी रिटर्न दिया।





