‘बागी 2’ के सेट पर दिखा टाइगर का ये खूनी अंदाज, स्टंट सीन को करने में कोरियोग्राफर के भी छूटे पसीने

टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म “बागी 2” की इन दिनों शूटिंग चल रही है. उन्हीं की फिल्म के सेट से एक तस्वीर रिवील हो गई है. इस तस्वीर में टाइगर अपने क्रू मेंबर्स और बॉडीगार्ड के साथ चल रहे हैं. टाइगर ने कंधे पर जैकेट रखा हुआ है और उनके टी-शर्ट पर खून लगा हुआ है. बाल भी बहुत छोटे करवाए हुए हैं. इस लुक में टाइगर बहुत ही अग्रेसिव लग रहे हैं.'बागी 2' के सेट पर दिखा टाइगर का ये खूनी अंदाज, स्टंट सीन को करने में कोरियोग्राफर के भी छूटे पसीने

 

इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू हुई थी. इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म के डायरेक्टर हैं अहमद खान. अभी कुछ दिनों पहले टाइगर ने रेमो डिसूजा के शो डांस प्लस में भी शिरकत की थी जहां वो मीडिया से रु-ब-रु हुए. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस फिल्म के स्टंट सीन को करने में स्टंट कोरियोग्राफर के भी पसीने छूट गए.

 

कुछ दिनों पहले ही टाइगर ने साजिद के लिए अपनी फीलींग को सबके सामने एक्सप्रेस किया था जिन्होंने टाइगर को अपनी फिल्म “हीरोपंती” से मौका दिया. वो एक तरह से टाइगर के लिए ‘गॉडफादर’ के जैसे हैं.

ये भी पढ़ें: रणवीर और दीपिका डेट पर दोनों के बीच हुआ झगडा, क्या अब होगा ब्रेकअप?

 

इस फिल्म में टाइगर के अपोजिट दिशा पटानी हैं. दिशा ने टाइगर के बारे में बताते हुए कहा कि वो दोनों एक अच्छे दोस्त हैं जबकि मीडिया में उन दोनों के बारे में कई तरह के रयूमर्स उड़े. उन्होंने कहा कि, ‘आपको हम दोनों के बीच एक अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. लेकिन जब एक्शन की बात होती है तो टाइगर के चेहरे पर आप एक अलग तरह का एक्सप्रेशन देखते हैं. उनके दिमाग में उस वक्त प्यार व्यार इश्क विश्क नहीं चलता’.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के असली बॉस की घोषणा की, केजरीवाल को लगा बड़ा झटका

 

इस फिल्म में टाइगर और दिशा के अलावा मनोज वाजपेयी, प्रतीक बब्बर, और रणदीप हुडा भी हैं जो ट्विस्ट लाने का काम करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button