बागी विधायक के समर्थकों ने फाड़े मुख्यमंत्री के फ्लैक्स

कांग्रेस के बागी विधायक प्रदीप बत्रा को दल-बदल कानून के तहत नोटिस जारी होने के दूसरे (सोमवार) दिन उनके कैंप कार्यालय पर लगे फ्लैक्स से मुख्यमंत्री हरीश रावत का फोटो फाड़ दिया गया।
कुछ देर बाद विधायक के फोटो में कांट-छांट की गई। लेकिन उसके बाद पूरा फ्लैक्स ही हटा दिया गया। माना जा रहा है कि किसी कट्टर समर्थक ने इस पर अपनी खुन्नस निकाली है।
कांग्रेस के नौ बागी विधायकों में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी शामिल है। इससे शहर का पारा थोड़ा गर्म है। लेकिन उनके कट्टर समर्थक हर स्थिति में उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
नोटिस की कार्रवाई से खिन्न है समर्थक
गंगनहर पटरी स्थित विधायक के कैंप कार्यालय पर काफी पहले से मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनका एक फ्लैक्स लगा हुआ था। सोमवार सुबह इसमें मुख्यमंत्री हरीश रावत का फोटो फटा नजर आया।
कुछ मीडियाकर्मियों ने इसकी तस्वीरें ली तो कार्यालय में मौजूद कुछ समर्थकों ने इसका विरोध कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद बत्रा के फोटो में भी कांट छांट नजर आई।
माना जा रहा है कि नोटिस की कार्रवाई से खिन्न किसी समर्थक ने मुख्यमंत्री का पोस्टर फाड़ा है। पूरे शहर में चर्चाएं होने पर घटना सामान्य करने के लिए प्रदीप बत्रा के फोटो में भी कांट छांट की गई। दोपहर तक पूरा पोस्टर कैंप कार्यालय से हटा दिया गया।