बाइक पर लगा लें ये छोटा बॉक्स और करें कमाई, सरकार 60 फीसदी तक सब्सिडी भी देगी

मत्स्य पालन से जुड़े लोगों के लिए हरियाणा सरकार एक नई योजना लेकर आई है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत मछली विक्रेताओं को आइस बॉक्स वाली मोटरसाइकिल खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी। सामान्य वर्ग के लिए 40% और महिलाओं व कमजोर वर्ग के लिए 60% तक सब्सिडी उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन Antyodaya-SARAL पोर्टल पर किया जा सकता है।
यदि आप मत्स्य पालन (फिशरी) से जुड़े हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब सरकार आपकी बाइक पर छोटा-सा आइस बॉक्स (motorcycle with ice box) लगवाकर आपको अच्छी कमाई का मौका दे रही है। ये योजना प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत चल रही है, जिसे हरियाणा मत्स्य विभाग (PMMSY Haryana) लागू कर रहा है। और यह हरियाणा प्रदेश के लिए है।
क्या है योजना?
योजना के तहत आपको “Motorcycle with Ice Box” यानी बर्फ रखने वाला बॉक्स लगे हुए मोटरसाइकिल खरीदने में मदद मिलेगी। इसका फायदा यह होगा कि आप मछलियों ( fisheries subsidy) को आसानी से और ताजगी के साथ एक जगह से दूसरी जगह पहुँचा सकेंगे। इस पूरी यूनिट की लागत ₹75,000 है। इसमें सरकार आपकी मदद सब्सिडी देकर करेगी।
इसमें सामान्य वर्ग के लिए 40% तक सब्सिडी मिलेगी। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाएँ और कमजोर वर्ग के लिए यह 60% तक सब्सिडी होगी। यानि आपको ₹75,000 लगाने पर इस पर 40-60 फीसदी तक की सब्सिडी मिल सकती है।
कौन ले सकता है लाभ?
आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra) होना जरूरी है।
वाहन का उपयोग सिर्फ मछली ढोने के लिए होना चाहिए।
गाड़ी और आइस बॉक्स की देखभाल करना आपकी जिम्मेदारी होगी।
आवेदन कैसे करें?
इस योजना के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन है। आपको Antyodaya-SARAL पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
नए यूजर को “Register Here” पर क्लिक करके नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरना होगा।
ओटीपी से वेरिफिकेशन के बाद लॉगिन कर “Scheme/Services list” में जाकर इस योजना को चुनना है।
फॉर्म भरकर सबमिट करने के बाद आपकी एंट्री हो जाएगी।
चाहें तो आप नजदीकी अटल सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। वहाँ केवल ₹10 सर्विस चार्ज लगेगा।
किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?
आधार कार्ड, वोटर कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का बीमा
बैंक खाता व पैन कार्ड
ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, खरीद की रसीदें और प्रोजेक्ट रिपोर्ट
लाभार्थी की फोटो बाइक और आइस बॉक्स के साथ
मदद कहाँ मिलेगी?
अगर किसी को दिक्कत आती है तो हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 पर कॉल कर सकते हैं या saral.haryana@gov.in पर मेल कर सकते हैं।