बांग्लादेश के बाद इस देश ने किया भारत का खुला समर्थन

नई दिल्ली : बांग्लादेश के बाद अब अफगानिस्तान ने भी भारत के समर्थन में खुला ऐलान कर दिया है।

भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइरक का समर्थन करते हुए अफगानिस्तान ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के आतंक के खिलाफ इससे भी बड़े कदम उठाने होंगे।
भारत में अफगानिस्तान के राजनायिक शायदा मुहम्मद अब्दाली ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि अब कोई भी देश आतंकियों को सुरक्षित ठिकानों की इजाजत देगा उसे अब गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
अब्दाली, जिन्होंने हाल में पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन पर भी ऐतराज जताया था और कहा था कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठा रहा है इसलिए हम भारत के साथ सार्क सम्मेलन का बहिष्कार करते हैं।