विराट कोहली की ब्रिगेड बांग्लादेशी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है


टेस्ट, वनडे और फिर T20, टीम इंडिया ने तीनों फ़ॉर्मेट में इंग्लैंड को मात दी और अब बांग्लादेश के लिए टीम तैयार हो चुकी है. विराट कोहली ने लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या और जयंत यादव के साथ नाश्ता करते ये तस्वीर ट्वीट कर साफ़ कर दिया कि वो बांग्लादेशी टाइगर्स की चुनौती के लिए तरोताज़ा हो कर आए हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत और बांग्लादेश के बीच 8 पायदान का अंतर है. ज़ाहिर है कि हैदराबाद में होने वाले मुक़ाबले में टीम इंडिया फ़ेवरेट बनकर मैदान में उतरेगी और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मिली लय को बरक़रार रखने की कोशिश करेगी. कोच अनिल कुंबले ने भी कुछ इसी ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि ‘इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में मिली लय को बरकरार रखने की चुनौती है. हमारे लिए ये सीजन बेहद अच्छा रहा है. हम अपने आत्मविश्वास को बनाए खते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं. आगे भी कई टेस्ट मैच बाक़ी हैं. हमें पिछले लय को बनाए रखना होगा. बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन किया था.’
View image on Twitter
Breakfast with the boys
Good sunny day in Hyderabad
Have a great day all of you
With @klrahul11 @hardikpandya7 & Jayant Yadav


Good sunny day in Hyderabad 
Have a great day all of you 





