बहु ने रेप करने का आरोप लगाया भाजपा के पूर्व विधायक पर, मामला दर्ज

दिल्ली में भाजपा के पूर्व विधायक मनोज शौकीन पर उनकी बहू ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. भाजपा से 2 बार MLA रहे मनोज शौकीन के खिलाफ उनकी बहू ने पश्चिम विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. आरोप है कि पूर्व MLA ने 31 दिसंबर 2018 और 1 जनवरी 2019 की रात के बीच की रात बंदूक की नोक पर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म किया है.

पूर्व MLA मनोज शौकीन मुंडका और नांगलोई जाट सीट से विधायक रहे हैं. अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि 31 दिसंबर 2018 को एक होटल में उनके परिवार की पार्टी थी. पार्टी के बाद वो अपने पति के घर गई तो तक़रीबन आधी रात को उनके ससुर ने बन्दूक की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में दिल्ली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता के शिकायत पर ये प्राथमिकी दिल्ली पुलिस ने 8 अगस्त 2019 को दर्ज की है.

पीड़िता ने कहा है कि इस घटना से पहले भी वो अपने ससुराल वालों के विरुद्ध घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवा चुकी है. पीड़िता ने कहा है कि घरेलू हिंसा मामले की सुनवाई के दौरान प्रोटेक्शन अधिकारी ने उनसे कहा कि आपके साथ जो कुछ भी गुजरा है उसे विस्तार से बताओ. पीड़िता ने कहा है कि उसके बाद ही वो अपनी आपबीती पुलिस के सामने कहने का सहस जुटा पाई है. पीड़िता का कहना है कि उसका ससुर उसे धमकी देता था कि वो बहुत बड़ा नेता है और उसके कई सांसदों से संबंध है और उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button