बहुचर्चित विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड में कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला, पढ़े पूरी खबर

 बहुचर्चित विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड में गुरुवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। एडीजे बद्री विशाल पांडेय की कोर्ट में फैसला सुनाए जाने के आसार हैं। सेंट्रल जेल नैनी से करवरिया बंधुओं और रामचंद्र मिश्र को हिरासत में एडीजे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सिविल लाइंस में गोली मारकर हुई थी हत्या, पहली बार एके-47 का हुआ था इस्तेमाल

13 अगस्त 1996 को सिविल लाइंस स्थित पैलेस सिनेमा के पास तत्कालीन विधायक जवाहर यादव उर्फ पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें एके-47 का इस्तेमाल किया गया था। हमले में जवाहर पंडित, उनके ड्राइवर गुलाब यादव और राहगीर कमल कुमार दीक्षित की मौत हो गई थी। दो लोगों को चोटें भी आई थीं। प्रकरण में बसपा के पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया, भाजपा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया और रामचंद त्रिपाठी उर्फ कल्लू अभियुक्त बनाए गए। सभी फिलहाल नैनी जेल में बंद हैं।

जवाहर के भाई सुलाकी यादव ने केस दर्ज कराया था

हत्याकांड के चश्मदीद गवाह रहे विधायक के सगे भाई सुलाकी यादव ने  सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक 13 अगस्त 1996 को सफेद रंग की जीप और सफेद रंग की कार से करवरिया बंधु और रामचंद्र मिश्र व श्याम नारायण करवरिया पैलेस सिनेमा के पास पहुंचे। यहां रामचंद्र के ललकारने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया।

2014 से चल रही सुनवाई

मुकदमे में अभियोजन की ओर से कुल 18 गवाह और बचाव पक्ष की ओर से 156 गवाह पेश किए गए हैं। मामले की सुनवाई 2014 से लगातार चल रही है। अभियोजन और वादी पक्ष की बहस समाप्त होने के बाद बचाव पक्ष की बहस भी समाप्त हो गई। बचाव पक्ष की ओर से विधि व्यवस्था पेश किए जाने का समय मांगा तो कोर्ट ने मौका दिया। अब गुरुवार को कोर्ट फैसला सुनाएगा।

भाई तो नहीं रहे पर पत्नी सुन सकेंगी फैसला

रपट दर्ज कराने वाले सगे भाई सुलाकी यादव ने कोर्ट में भी अपनी गवाही दर्ज कराने के साथ आरोपितों की पहचान भी की। इस बीच बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया। मामले में 23 वर्ष बाद जवाहर पंडित की पत्नी विजमा यादव फैसला सुन सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button