बहन Nupur के संगीत में Kriti Sanon ने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर उड़ाया गर्दा

कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों ने राजस्थान में एक रॉयल वेडिंग कर रहे हैं। कपल की प्री-वेडिंग भी शुरू हो गई है। इस वक्त सोशल मीडिया पर नुपुर के संगीत फंक्शन की झलकियां वायरल हो रही हैं।
नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की चर्चाएं काफी समय से हो रही थी। नए साल के मौके पर ही 32 साल की एक्ट्रेस ने स्टेबिन के साथ अपने प्रपोजल की फोटोज शेयर की थी और अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट किया था। हाल ही में कपल अपने परिवार के साथ उदयपुर में स्पॉट हुआ और अब उनकी शादी के फंक्शन भी शुरू हो गए हैं।
नुपुर-स्टेबिन ने अपनी संगीत में किया डांस
10 जनवरी की रात को कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन की संगीत सेरेमनी थी। इस संगीत पार्टी से कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन क्लिप्स में कृति, नुपुर और मां फंक्शन में चार-चांद लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दुल्हनिया नुपुर अपने होने वाले पति स्टेबिन बेन के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।
नुपुर सेनन ने अपनी संगीत पार्टी में मल्टीकलर लहंगा पहना है जिसे उन्होंने गोल्डन ब्लाउज और मैचिंग ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। वहीं, स्टेबिन भी मिरर वर्क शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं।
भोजपुरी गाने पर थिरकीं दुल्हनिया की बहन कृति
एक और वीडियो में नुपुर अपनी बहन कृति सेनन और बाकी ब्राइड्समेड के साथ स्टेबिन के लिए डांस करती हुई दिख रही हैं। वहीं एक वीडियो में कृति को फुकरे एक्टर वरुण शर्मा के साथ भोजपुरी गाने लॉलीपॉप लागेलू पर ठुमके लगाते हुए भी देखा जा सकता है।
एक और क्लिप सामने आई है जिसमें कृति की मां भावुक दिख रही हैं और अपने दामाद व बेटी को प्यार से निहार रही हैं। कृति ने बहन की संगीत में पिंक-सिल्वर ड्रेस कैरी की जिसमें वह बहुत ही सुंदर लग रही हैं। बता दें कि नुपुर और स्टेबिन 11 जनवरी को उदयपुर में सात फेरे लेंगे





