इलाहाबाद: बसपा नेता की मौत पर हुआ बड़ा खुलासा, इस विधायक ने रची थी हत्या की खौफनाक साजिस
इलाहाबाद में हुए बसपा नेता की हत्या मामले पर एक नया मोड़ सामने आ गया है। बसपा नेता की पत्नी ने भदोही के एक विधायक पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने ने पूरे मामले को खनन विवाद को उजागर किया । मृतका की पत्नी मोनिका यादव ने बताया कि दो दिन पहले ही मेरे पति को खनन के काम से दूर रहने की धमकी दी गई थी। जिसपर बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने मौत से पहले धमकी दी थी और उनके ही इशारे पर ही मेरे पति की हत्या करवाई गई है।
ये भी पढ़े: अभी अभी: यशवंत सिन्हा के बाद, अब यह वरिष्ठ नेता आया मोदी सरकार के खिलाफ, जमकर निकाली अपनी भड़ास!
वहीं, घटना के बाद मृतक राजेश यादव के आवास हरित कुंज अपार्टमेन्ट के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आईजी इलाहाबाद जोन रमित शर्मा के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है। आईजी ने कहा है कि बवाल के बाद पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पूरी तरह से नियन्त्रण में है।