बलरामपुर – उतरौला मार्ग पर हुआ भीषण हादसा, तीन की मौत, दो घायल

बलरामपुर। बलरामपुर – उतरौला मार्ग पर गालिबपुर के पास बीती रात एक भीषण सडक हादसे में तीन लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग गम्भीर रुप से घायल है। घायलो को बहराइच रेफर किया गया है। मरने वालो में दो पुरुष व एक महिला शामिल है। घटना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के गालिबपुर की है।
उतरौला कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद सिराज परिजनो के साथ स्कार्पियो गाडी से बहराइच दारगाह पर जियारत करने गया थे। वहाँ से लौटते समय गालिबपुर के पास तेज रफ्तार स्कार्पियों गाडी सडक के किनारे खडे ट्रक में जाकर घुस गयी। इस भीषण सडक हादसे में मोहम्मद सिराज, अरशद हुसैन और नुजहत की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हुमेरा और एक बच्ची हलीना गम्भीर रुप से घायल हो गयी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेन्स के सहारे सभी को जिला संयुक्त अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल पहुँचने पर डाक्टरो ने तीन लोगो को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद मृतको और घायलो के अस्पताल पहुँचने पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पीडितो के जेवर-गहने भी इधर-उधर बिखरे पडे मिले जिन्हे परिजनो को सौंप दिया गया।