अभी अभी: सड़क हादसे में बाल बाल बचे सीएम योगी….
जी हाँ; अभी अभी: सड़क हादसे में बाल बाल बचे योगी के मंत्री, 4 सिपाही हुए घायल| शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में प्रदेश के सिचाई एंव कल्याण राज्यमंत्री बलदेव सिंह एक सड़क हादसे में बाल बाल बचे। तेज रफ्तार में टैंकर ने मंत्री की सुरक्षा में लगी पुलिस की जीप को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें चार सिपाही घायल हो गए। मामला मंत्री से जुड़ा होने के कारण पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मंत्री की गाड़ी मे सुरक्षा मे लगी संबंधित थाना पुलिस ने मौके से टैंकर ड्राईवर को हिरासत मे लिया है। फिलहाल राज्यमंत्री अपने कार्यक्रम में मुताबिक रामपुर के लिए रवाना हो। वहीं घायल सिपाहियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस्तीफा देंगें सुरेश प्रभु! हुए मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे पर…!
सड़क हादसे में बाल बाल बचे योगी के सिचाई एंव कल्याण राज्यमंत्री बलदेव सिंह, 4 सिपाही घायल
मामला थाना तिलहर के NH 24 के बंथरा के पास की है। दरअसल, आज प्रदेश के सिंचाई एवं कल्याण राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख शाहजहांपुर पहुंचे थे जहां वह अपने कार्यक्रम के मुताबिक नमामि गंगे जागृति यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए थे। इसके बाद उनका कार्यक्रम रामपुर मे था।
अभी-अभी: हुआ बड़ा खुलासा ऐशो आराम के लिए अंसारी ने एक साल में फूंके…!
यहां नमामी गंगे जागृति यात्रा मे शामिल होने के बाद मंत्री बलदेव सिंह औलख कार से रामपुर के लिए एनएच 24 से रवाना हो गए। मंत्री का काफिला बंथरा डिपो के पास पहुंचा जहां सामने से तेज रफ्तार में तीन टैंकर आ रहे थे। इस दौरान दो टैंकर तो निकल गए लेकिन तीसरे टैंकर ने मंत्री की गाड़ी के पीछे सुरक्षा मे चल रही पुलिस जीप को टक्कर मार दी जिसमें चार सिपाही घायल हो गए।
अभी अभी: पीएम मोदी का मुरीद हुआ अखिलेश का पूरा कुनबा, सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ये दिग्गज
घायल सिपाहियों के नाम विजय पाल यादव, हरविंदर सिंह, राजेंद्र प्रताप, और हरेंद्र सिंह है। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस की जीप खाई मे जा रही। सुरक्षा मे लगे संबंधित इंस्पेक्टर ने मौके से टैंकर ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं टक्कर के वक्त मंत्री की गाड़ी आगे निकल चुकी थी इसलिए वह बाल बाल बच गए। फिलहाल मंत्री बलदेव सिंह औलख रामपुर के लिए रवाना हो गए। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मंत्री जी का काफिला जा रहा था तभी टैंकर ने सुरक्षा मे चल रही जीप को टक्कर मार दी जिसमे चार सिपाहियों को मामूली चोटें आई है। टैंकर ड्राईवर अखिलेश को हिरासत मे ले लिया गया है।