बर्फीले मैदान का बादशाह बना हरियाणा: खेलो इंडिया विंटर गेम्स में लद्दाख को पछाड़ा

विजेता खिलाड़ी जब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तो हरियाणा आइस स्केटिंग संघ के पदाधिकारियों और अभिभावकों ने उनका भव्य स्वागत किया। खिलाड़ियों को फूल मालाएं पहनाकर, पगड़ी बांधकर और ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
लेह, लद्दाख में आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम्स में हरियाणा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया। हरियाणा ने कुल छह स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया। यह पहली बार है जब हरियाणा इस प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बना है। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर हरियाणा आइस स्केटिंग संघ के पदाधिकारियों और अभिभावकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
हरियाणा आइस स्केटिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र लोहान और महासचिव दीपक कोहाड़ ने बताया कि हरियाणा आइस स्केटिंग संघ के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र लोहान ने खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। हरियाणा के विजेता खिलाड़ियों में गुरुग्राम की गौरी रॉय और हिया अदलखा, अंबाला के सचिन सिंह, हिसार के रोहित, गुरुग्राम के आरव और रेवाड़ी के जय यादव ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं फतेहाबाद के कपिश कौशिक ने रजत पदक, जबकि फरीदाबाद के जतिन शेरावत और चेल्सी सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।
खूब बजे ढोल नगाड़े
विजेता खिलाड़ी जब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तो हरियाणा आइस स्केटिंग संघ के पदाधिकारियों और अभिभावकों ने उनका भव्य स्वागत किया। खिलाड़ियों को फूल मालाएं पहनाकर, पगड़ी बांधकर और ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय आइस स्केटिंग संघ के तकनीकी अधिकारी पंकज चौधरी, हरियाणा टीम के मैनेजर कुणाल लोहान, कोच प्रमोद कौशिक, कोच सोनू शेरावत, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सचिन सिंह आदि मौजूद रहे।





