बर्फीली पहाड़ियों में घुड़सवारी करते दिखे किम जोंग

दुनिया को अपने परमाणु कार्यक्रमों से चौंकाने वाले और अमेरिका से लगातार दो-दो हाथ करने वाले नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन इन दिनों आराम के मूड में हैं. नॉर्थ कोरिया की स्टेट एजेंसी की तरफ से किम की कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं, जिनमें वह बर्फीली पहाड़ियों में घुड़सवारी करते नज़र आ रहे हैं. तस्वीरें रिलीज़ होने के साथ ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं.
उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (KCNA) ने बुधवार को इन तस्वीरों को जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि किम जोंग उन ने इस सप्ताह नॉर्थ कोरिया के ऐतिहासिक बएकदू पर्वत (Paektu Mountain) का दौरा किया. इन पहाड़ियों का अपना एक राजनीतिक इतिहास भी है.
तुर्की और सीरिया की लड़ाई के बीच रूस का बड़ा कदम, ऐसे तैनात की अपनी सेना…
North Korean state media KCNA releases photos of leader Kim Jong Un riding a white horse on Mount Paektu pic.twitter.com/VsicwSBCjA
— AFP News Agency (@AFP) October 16, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन ने सफेद घोड़े पर पहाड़ी पर चढ़ाई की और साल की पहली बर्फबारी का लुत्फ उठाया. इस पहाड़ी का एक राजनीतिक इतिहास भी है, यहां पर ही किम जोंग उन के पिता किम जोंग द्वितीय का जन्म हुआ था, जिन्होंने नॉर्थ कोरिया में अलग राजनीति की शुरुआत की थी.
किम जोंग उन की इस स्थान पर ये तीसरी विज़िट थी. कोरियन एक्सपर्ट का कहना है कि जब भी किम जोंग उन कोई बड़ा फैसला लेने वाले होते हैं तो वह इस जगह का दौरा करते हैं. इससे पहले वह यहां पर दिसंबर 2017 में आए थे, जिसके बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी.
आपको बता दें कि किम जोंग उन की इस तरह की तस्वीरें काफी कम आती हैं. इससे पहले दुनिया ने अधिकतर उन्हें मिसाइल परीक्षण, बॉर्डर के दौरे या फिर सैनिकों से मुलाकात के वक्त ही देखा है. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के दौरान भी किम जोंग उन अलग अंदाज में दिखे थे.
दो बार की बातचीत के बाद अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच आगे की बात नहीं बढ़ पाई थी. नॉर्थ कोरिया अमेरिका की शर्तें मानने के लिए तैयार नहीं था, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बातचीत रद्द कर दी थी.