बर्थ-डे मनाने लड़की को बुलाया होटल, रेप वीडियो बना ऐसे ऐंठा लाखों का सोना

मोगा(लुधियाना). नाबालिगा की अश्लील वीडियो बनाकर उसे डेढ़ साल तक ब्लैक मेल कर रहे युवकों के खिलाफ ASP को मिलकर लिखित शिकायत दी गई है। वहीं पीड़ित लड़की दोनों युवकों को अपने परिवार का लाखों का सोना और 50 हजार नकदी दे चुकी है। ASP ने आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके तुरंत अरेस्ट करने के आदेश दिए हैं। पार्षद आए सपोर्ट में…
बर्थ-डे मनाने लड़की को बुलाया होटल, रेप वीडियो बना ऐसे ऐंठा लाखों का सोना
 
– पुलिस युवकों को अरेस्ट करने के लिए तलवंडी भाई के लिए रवाना हो गई। 
– वहीं लड़की के पक्ष में शहर के कई पार्षद आकर खड़े हो गए हैं। 
– ASI मलकीत सिंह का कहना है कि दूसरे पक्ष ने समय मांगा है अगर आज समझौता नहीं हुआ तो फिर कार्रवाई कर दी जाएगी।

ये भी पढ़े: इस मुस्लिम नेता ने PM मोदी की जमकर तारीफ, कहा- नरेंद्र मोदी अल्लाह का अवतार हैं

जुलाई में घर से भागी तो धोखे का पता चला
– 21 जुलाई को वह स्कूल ड्रेस में गैरी के दोस्तों को साथ उसके कहने पर अमृतसर चली गई। 
– जबकि वहां गैरी नहीं आया तो समझ गई कि युवक ने उसके साथ धोखा किया है। 
– इसके बाद उसने घर लौटकर सारी बात परिजनों को बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button