बर्थ-डे पार्टी मनाएं, लेकिन रखें इन बातों का ध्यान

अमूमन जिस दिन जिसका जन्म दिन होता है उसका शानदार दिन होता है। क्योंकि उसे दिन भर खुशियों भरी बधाइयां मिलती रहती हैं। और रात में पार्टी, और इस तरह यह दिन उस व्यक्ति के लिए शानदार बन जाता है।
लेकिन ज्योतिष के अनुसार यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो सालभर आपके लिए किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी।
– जन्मदिन के दिन भी तरह मांसाहार का सेवन न करें। क्योंकि आप एक जीव को मारकर उसे खाने के बाद अपनी जिंदगी में खुशियों की कामना कैसे कर सकते हैं?
– घर पर आए प्रत्येक व्यक्ति का उचित आदर सत्कार करें। क्योंकि किसी भी व्यक्ति का अपमान कर आप कैसे अपनी जिंदगी में खुश रह सकते हैं?
– कलयुग में दान की महत्ता के बारे में हर ग्रंथ में लिखा है। इसलिए जन्मदिन के दिन दान जरूर करें। दान उन्हें करें, जिन्हें दान की जरूरत है।
– जन्मदिन के दिन पार्टी तो मनाएं लेकिन इस पार्टी में शराब का उपयोग न करें। क्योंकि यह हम सभी जानते हैं कि नशा करने से हमेशा नाश ही होता है।
– इस दिन मंदिर जाएं। भगवान से अपने भविष्य के बारे में आशीर्वाद लें। और सबसे जरूरी बात किसी भी व्यक्ति का दिल दुखाने वाली बात न करें। और माता-पिता का आशीर्वाद जरूर लें।