बरेली में ड्रोन की दहशत… कस्तूरबा स्कूल में मचा चोर का शोर, पुलिस पहुंची तो सामने आई ये बात

बरेली जिले के ग्रामीण इलाकों व शहर से सटे कस्बों में ड्रोन उड़ने व उसके सहारे घरों में चोरी की साजिश का शोर मच रहा है। अब कस्तूरबा गांधी स्कूल हाफिजगंज की वार्डन ने रविवार रात स्कूल में चोर घुसने और छात्राओं के भयभीत होने का जिक्र कर वीडियो जारी किया है। रात में सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी खोजबीन की लेकिन नहीं कोई मिला। एसएसपी ने अफवाहों पर ध्यान न देने और समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने का संदेश दिया है।

हाफिजगंज के कस्तूरबा आवासीय इंटर कॉलेज की वार्डन सपना पांडे ने बताया है कि चार दिन से स्कूल के ऊपर ड्रोन उड़ता दिख रहा है। उन्होंने चौंकाने वाली बात बताई कि रविवार रात 11 बजे काले कपड़े में एक व्यक्ति ने आकर खिड़की पर हाथ मारा। स्कूल में छात्राएं और महिला स्टाफ ही था। यह देखकर उन लोगों ने शोर मचाया। छात्राएं बहुत भयभीत हो गई थीं। शोर मचाने पर आसपास के लोग आए। पुलिस भी आई। 

वार्डन ने बताया कि उन्होंने एसडीएम को फोन किया लेकिन एसडीएम ने फोन नहीं उठाया। रात की घटना के बाद स्कूल की छात्राएं व शिक्षिकाएं डरी हुई हैं। सपना पांडे ने मुख्यमंत्री योगी व जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि चोर का शोर मचा था लेकिन कोई नहीं मिला। स्कूल व चौराहे पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी है।

ग्रामीणों ने ड्रोन चोर बताकर दौड़ाया तो कार छोड़ भागे 
हाफिजगंज के ही गांव मुल्लापुर दोहरिया, अहमदाबाद व परेवा में पूरी रात ड्रोन व चोर का हल्ला मच रहा है। यहां के लोग रतजगा कर रहे हैं। पूरी रात ग्रामीण लाठियां लेकर इधर से उधर टहलते हैं। मुल्लापुर गांव के कच्चे रास्ते पर रात में ग्रामीणों का एक दल गश्त कर रहा था। यहां सफेद रंग की कार से कुछ लोग जाते दिखाई दिए। 

ग्रामीणों ने इन्हें ड्रोन चोर समझकर दौड़ाया। तब भागते समय इनकी कार कीचड़ में फंस गई। कार सवार लोग निकलकर भाग गए। ग्रामीणों ने सुबह तक कार को घेरकर रखा। जानकारी पर रिठौरा चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता कार को जेसीबी से निकलवाकर चौकी ले आए। कार इज्जतनगर निवासी जितेंद्र के नाम की है, पुलिस कार मालिक का पता लगाने में जुटी है।

एसएसपी बोले- गांवों में चलाएंगे जागरुकता अभियान
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि गांवों से यूपी 112 पुलिस के पास इस तरह की कॉल्स आ रही हैं कि उनके यहां ड्रोन उड़ता दिखा है। जब पुलिस वहां जाती है तो ड्रोन नहीं दिखता। इससे लग रहा है कि ड्रोन से ज्यादा अफवाह फैल रही है। शादी व धार्मिक आयोजनों में भी आजकल ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में इन लोगों को भी सलाह दी गई है कि वह ड्रोन का इस्तेमाल करने से पहले पुलिस को सूचना दें ताकि पुलिस उस क्षेत्र के लोगों को पहले यह स्पष्ट कर सके। ड्रोन को बिना किसी उद्देश्य के नहीं उड़ाया जा सकता। 

एसएसपी ने लोगों से अपील की कि किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो पुलिस को सूचना दें, न कि खुद ही कानून हाथ में लें। ग्राम सुरक्षा समिति, सरकारी कर्मचारी, मीडिया के जरिये लोगों को पुलिस यह बताने का प्रयास करेगी कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button