बरेली मंडल को मिलेगी यूनानी मेडिकल कॉलेज की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को करीब चार घंटे तक बरेली में रहेंगे। शिलान्यास के लगभग चार साल बाद 129 करोड़ रुपये की लागत से हजियापुर में बन कर तैयार यूनानी मेडिकल कॉलेज का बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे। बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों की प्रगति जानेंगे। इसके बाद विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
बरेली मंडल के पहले यूनानी मेडिकल कॉलेज में अब इलाज के साथ पढ़ाई की राह आसान होगी। शिलान्यास के लगभग चार साल बाद 129 करोड़ रुपये की लागत से हजियापुर में बन कर तैयार यूनानी मेडिकल कॉलेज का बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे।
यूनानी मेडिकल कॉलेज
बरेली कॉलेज स्थित जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में रोजगार मेले में निजी कंपनियों के प्रतिनिधि 6000 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को डमी चेक भी दिए जाएंगे.
You May Read- मानवीय अतिक्रमण से उल्टी बहने को मजबूर थी खीरगंगा, सीधी चली तो मची तबाही
मुख्यमंत्री 22.64 अरब रुपये की 545 परियोजनाओं की सौगात जिले के लोगों को देंगे। वह 223 उन विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिनका लाभ सीधे जनता को मिलने लगा है या मिलना शुरू हो जाएगा। इसी तरह से जिले में होने वाले 322 विकास कार्यों का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे। इससे पहले बारिश के कारण मंगलवार की देर रात तक जिला प्रशासन की तरफ से बरेली कॉलेज के मैदान पर जलभराव वाले स्थल को दुरुस्त करा कर इंटरलॉकिंग कराई गई।
बरेली कॉलेज मैदान में बनाया गया तिरंगा पंडाल
विभागों की ओर से लगाए जाने वाले स्टॉल के सामने प्लाई बिछाई गई। बरेली कॉलेज के मैदान पर आकर्षक तरीके से तिरंगा पंडाल बनाया गया है। मुख्यमंत्री जनसभा स्थल पर आते ही सबसे पहले अलग-अलग विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह 545 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उपायुक्त उद्योग विकास यादव ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी योजना में 1550 अभ्यर्थियों को लोन बांटा गया है। इसमें मुख्यमंत्री के हाथों से पांच लोगों को डमी चेक दिलाकर सम्मानित कराएंगे।
इसी तरह आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की लखपति दीदियों को सम्मानित किया जाएगा। डूडा की तरफ से बने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी दी जाएगी। शिक्षा विभाग के तीन प्रतिभावान खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। किसान दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थी परिवारों को डमी चेक बांटे जाएंगे।
इन विभागों के कार्यों का होगा शिलान्यास
संस्था – कार्यों की संख्या – लागत (करोड़ में)
ऊर्जा विभाग- – 14 – 199.64
जल निगम ग्रामीण- – 30 – 499.99
बरेली विकास प्राधिकरण – 09 – 147.15
नगर निगम – 89 – 66.06
यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम -10 – 52.39
यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन – 07 – 33.21
राज्य निर्माण सहकारी संघ – 02 – 3.20
पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-1 – 02 – 2.86
इन विभागों के भी कार्यों का होगा लोकार्पण
संस्था – कार्यों की संख्या – लागत (करोड़ में)
राज्य निर्माण सहकारी संघ – 03 – 4.22
नगर निगम – 05 – 5.46
बाढ़ खंड – 09 – 29.85
यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन – 22 – 12.61
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड – 01 – 47.90
पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड – 02 – 301.66
पर्यटन विकास निगम – 05 – 8.16
जल निगम ग्रामीण – 138 – 354.80
ऊर्जा विभाग – 32 – 486.24
सात जोन में बंटा जनसभा स्थल, सीडीओ नोडल अधिकारी
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को मंगलवार की देर शाम अंतिम रूप दे दिया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सीडीओ देवयानी हैं। जनसभा स्थल को सात जोन में बांटा गया है। इसमें जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जनसभा स्थल के सभी ब्लॉक में पानी की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था में लगे अधिकारियों को किसी भी विपरीत स्थिति में कंट्रोल रूम के नंबर 9454417441 पर सूचना देने के लिए कहा गया है। व्यवस्थाओं के क्रम में एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने आदेश जारी किए हैं।
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में बरेली मंडल के 28 जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक सुबह 10:30 से 11:45 बजे तक चलेगी। सवा घंटे की बैठक के बाद वह जनसभा स्थल पर जाएंगे। जनसभा के मंच पर मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटेंगे। इसके बाद बरेली के लोगों को संबोधित करेंगे।
ड्रोन से होगी सीएम योगी के कार्यक्रम की निगरानी
मुख्यमंत्री के बरेली कॉलेज में प्रस्तावित कार्यक्रम की निगरानी के लिए कई ड्रोन लगाए गए हैं। करीब 1600 पुलिसवालों की तैनाती सुरक्षा व यातायात व्यवस्था में रहेगी। पीएसी अलग से लगाई गई है। मंगलवार को एडीजी, डीएम-एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। एसएसपी ने ड्यूटी में लगे पुलिस बल दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग योजना, हेलिपैड, बाइक काफिला, मीडिया गैलरी और आपातकालीन योजनाओं का मूल्यांकन किया गया। सुरक्षा के सभी पहलुओं जैसे भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की समीक्षा की गई।
एसएसपी अनुराग आर्य ने संबंधित अधिकारियों व ड्यूटी में लगे फोर्स की ब्रीफिंग की, उन्हें सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग में कार्यक्रम स्थल, मार्ग, और हेलिपैड पर चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने व उच्च स्तर की सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने के लिए कहा गया। इस दौरान एसपी दक्षिणी, एसपी उत्तरी, एसपी यातायात व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।