बम गिरने पर डरने के बजाय हँसने लगती है ये 4 साल की लड़की, जानिए वजह…

जहां एक तरफ हम अपना जीवन सूकून से बिता रहे हैं वहीं दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां तबाही आसमान से गिर रही होती है. ये तबाही कुछ और नहीं बम है. हर दिन बमों की बारिश से बेहाल है सीरिया. जी हां, वहीं देश जहां बमों की बारिश से पूरा का पूरा देश बर्बाद हो चुका है. इन बमों की दहशत भरी आवाज के बीच एक छोटी सी खिलखिलाहट जेहन में सुकून भर देती है…
सीरिया से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां इदलिब प्रांत में फंसे एक पिता ने इलाके में लगातार हो रहे बम विस्फोटों के बीच अपनी 4 साल की बेटी को खुश करने का तरीका निकाल लिया है. पिता की ओर से बेटी को खुश करने के तरीके का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि सीरिया में हो रही लगातार बमबारी से इलाके में अशांति और लगातार डर बना हुआ है. वहीं नॉर्थवेस्ट सीरिया में बशर अल असद शासन के जरिए किए जा रहे आक्रामक हमलों में 9 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. जिसके चलते इलाके में लगातार बम विस्फोटों के बीच डर और सदमे से बचाने के लिए सीरियाई पिता ने अपनी चार साल की बेटी को हंसना सिखाया है.
यह भी पढ़ें: इस वजह से बिना कपड़ो के सड़क पर लेट गई ये महिला, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान…
ये वीडियो फॉर्मर जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एके पार्टी) के दक्षिणी हट्टे प्रांत के डिप्टी ने साझा किया है. वीडियो में, पिता और बेटी को उस समय हंसते हुए देखा जा सकता है, जब सीरिया के ऊपर बम गिरता है.
वीडियो में जब वे गिरने वाले बम के गोलों की आवाज सुनते हैं. जिसको पिता अब्दुल्ला मुहम्मद ने अपनी बेटी सेल्वा के डर को मनोरंजन बना देता है.
Syrian father trapped in Idlib cheers up 4-year-old daughter by making a game out of the incessant sound of regime shellinghttps://t.co/j5cfF6R0SP pic.twitter.com/yABIY2is8b
— DAILY SABAH (@DailySabah) February 17, 2020
वीडियो में वह सेल्वा से पूछता है, ‘क्या यह एक युद्धक विमान है या यह एक बम है?’ बेटी जवाब देती है, ‘एक बम’. पिता मुहम्मद कहते हैं, ‘हां, और जब यह आएगा, हम हंसेंगे.’