बदसूरत चेहरे की वजह से नहीं मिल रही थी नौकरी, लड़के ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी

आपने एक कहावत सुनी होगी, पहला प्रभाव ही अंतिम प्रभाव होता है. जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं, तो लोग आपके प्रति एक धारणा बना लेते हैं. उस के आधार पर वो आपको जज करते हैं. पर जरूरी नहीं कि वो धारणा पूरी तरह सही हो. कई बार तो लोग किसी का चेहरा देखकर सी सोच लेते हैं कि वो शख्स किस प्रकार का होगा. अगर ऐसा नौकरी के समय में हो जाए, तब तो फिर नुकसान ही नुकसान है. ऐसा ही एक लड़के के साथ भी हुआ, जिसकी शक्ल की वजह से उसे नौकरी नहीं मिल रही थी, क्योंकि उसका मानना था कि वो बदसूरत है. इस वजह से उसने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली. उसके बाद तो उसे देखकर लोग हीरो समझने लगे!
ये मामला 2021 में सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हुआ था. एक 26 वर्षीय वियतनामी लड़के का दावा है कि एक बार वो नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया था, जहां उसके लुक और चेहरे का मजाक बनने लगा. इसके बाद उसने प्लास्टिक सर्जरी की मदद ली और अपने रूप को पूरी तरह से बदल लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर यूजर दो क्वेन अचानक 2021 में फेमस हो गए थे. उनके वीडियोज बहुत वायरल होने लगे ते. उन्होंने 9 प्लास्टिक सर्जरी प्रक्रियाओं से गुजरने से पहले अपनी पहले की भी फोटो पोस्ट की थी. लुक में अंतर को देखते हुए, यह आसानी से समझा जा सकता है कि लोग क्यों चौंक गए. दो क्वेन पूरी तरह से अलग व्यक्ति की तरह दिखाई दे रहे थे.
शख्स ने लाखों रुपये खर्च कर करवाई प्लास्टिक सर्जरी
उसके चेहरे के आकार से लेकर उसकी आंखें और नाक तक, सब अलग लग रहे थे. उस वक्त उन्होंने दावा किया था कि वो एक नौकरी पाने की कोशिश कर रहे थे. जब नौकरी के इंटरव्यू में वो शामिल हुए, तो उनके रूप को लेकर मजाक बनने लगा, वो हंसी का पात्र बन गए ते. इसके बाद उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी की ओर रुख किया. वो वर्तमान में साइगॉन में एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करता है. शख्स ने वीडियो में बताया था कि उसने 9 प्रमुख प्लास्टिक सर्जरी पर अनुमानित 400 मिलियन डॉन्ग ($17,400) यानी 14 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें राइनोप्लास्टी, चिन इम्प्लांट्स, पोर्सिलेन विनीयर, लिप रीशेपिंग, डबल आईलिड सर्जरी और लिप इम्प्लांट्स शामिल हैं.