बदरीनाथ- केदारनाथ के लिए कल से हेलिकॉप्टर भरेगा उड़ान, 20 श्रद्धालु दो धामों के लिए होंगे रवाना

शनिवार से जौलीग्रांट स्थित हेलिपैड से दो धामों के लिए एमआई 17 हेलिकॉप्टर उड़ान भरेगा। इसके लिए संबंधित कंपनी ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हेलिकॉप्टर जौलीग्रांट पहुंच गया है।

रुद्राक्ष एविएशन का हेलिकॉप्टर शनिवार से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए उड़ान भरेगा। मौसम ठीक रहा तो शनिवार सुबह करीब सात बजे जौलीग्रांट हेलिपैड से कुल 20 श्रद्धालु दो धामों के लिए रवाना होंगे। दर्शन के बाद इतने की श्रद्धालु वापस आएंगे। कंपनी की एक दिन में दो फेरे लगाने की योजना है।

कंपनी श्रद्धालुओं को दो पैकेज के अंतर्गत यात्रा कराएगी। जिसमें एक ही दिन में वापसी और रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल कंपनी ने बीस जून तक के लिए 80 प्रतिशत तक की बुकिंग कर ली है।

रुद्राक्ष एविएशन के प्रबंधक पीके छाबरी ने बताया कि हेलिकॉप्टर शनिवार से दो धामों के लिए उड़ान भरेगा। इसके लिए कर्मचारी और हेलिकॉप्टर जौलीग्रांट पहुंच चुके हैं। हेलिपैड के चारों तरफ रस्सियों की बैरिकेंडिंग, फायर उपकरण और उड़ान से संबंधित चीजों को लगा दिया गया है।

Back to top button