बढ़ सकती है आयकर रिटर्न भरने की 31 जुलाई की अंतिम तारीख

नई दिल्ली. आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख (31 जुलाई) आगे बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, इसकी घोषणा अंतिम दिन की जा सकती है, क्योंकि आयकर अधिकारी नहीं चाहते कि रिटर्न दाखिल करने में लोग ढीले पड़ें।

– वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस साल करदाताओं को कई नई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
– मसलन, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जीएसटी व्यवस्था को अपनाने में काफी व्यस्त रहे। उनकी पहली प्राथमिकता जीएसटी क्लाइंट्स की मदद करना है न कि व्यक्तिगत रिटर्न फाइल करना।
ये भी पढ़े: बड़ी ख़बर: …तो ये हैं असली वजह जिससे बंद होंगे 2000 रुपए के नए नोट…
– दूसरी वजह, आधार नंबर को पैन से जोड़ने की रही है। अब तक सिर्फ 45 फीसदी करदाता ही आधार से पैन को लिंक कर पाए हैं।
– इसके मद्देनजर सरकार इस आर अंतिम तारीख बढ़ाने की संभावना पर विचार कर रही है।