बढ़ी तोंद से पाना चाहते है छुटकारा, तो सोने से पहले पिएं ये जूस
November 11, 2017
1 minute read

लगातार ऑफिस में बैठकर काम करने की वजह से तोंद निकल आती है। बढ़ती हुई तोंद न केवल युवाओं बल्कि ज्यादा उम्र के लोगों में भी एक आम समस्या बन गई है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जिसे अपनाकर आप काफी हद तक बढ़ी हुई तोंद से छुटकारा पा सकते हैं।

खीरे के जूस के लिए सामग्री-
-दो खीरे
-दो चम्मच नींबू का रस
-अदरक का छोटा सा टुकड़ा
-एक छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
-तीन से चार पुदीना की पत्ती
-काला और सफेद नमक (स्वादानुसार)
-दो खीरे
-दो चम्मच नींबू का रस
-अदरक का छोटा सा टुकड़ा
-एक छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
-तीन से चार पुदीना की पत्ती
-काला और सफेद नमक (स्वादानुसार)
बनाने की विधि-
सबसे पहले खीरे को छीलकर उसे जूसर में डालें। उसमें अदरक, पुदीना डालकर जूस निकाल लें। इस मिश्रण में चीनी, नींबू का रस, भुना हुआ जीरा पाउडर और काला व सफेद नमक को स्वादानुसार डालें। खीरे का जूस तैयार है इसे आप चाहे तो फ्रिज में ठंडा करके भी पी सकते हैं।
सबसे पहले खीरे को छीलकर उसे जूसर में डालें। उसमें अदरक, पुदीना डालकर जूस निकाल लें। इस मिश्रण में चीनी, नींबू का रस, भुना हुआ जीरा पाउडर और काला व सफेद नमक को स्वादानुसार डालें। खीरे का जूस तैयार है इसे आप चाहे तो फ्रिज में ठंडा करके भी पी सकते हैं।
November 11, 2017
1 minute read